माहिलपुर : माहिलपुर पुलिस ने दो बिभिन्न मामलों में दो नशा तस्करी के आरोप में 15 ग्राम हैरोईन व 19 नशीले टीकों स्मेत काबू कर मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी मुताबिक पहले मामले में माहिलपुर पुलिस की एक पुलिस पार्टी गांव लंगेरी रोड पर गश्त पर थी तो पैदल जाते हुए एक युवक की शक के आधार पर तालाछी ली तो उससे 265 ग्राम हैरोईन पकड़ी गई। आरोपी की पहचान हर्ष सिध्दू उर्फ पाडी निवासी फगवाडा रोड नजदीक बोहड़ वाला चौंक माहिलपुर के तौर पर हुई।
दूसरे मामले में पुलिस चौंकी कोटफतूही की पुलिस ने फगवाड़ा रोड पर गांव कोटला गेट के पास नाकाबंदी कर रखी थी तब एक बाईक(पीबी07सीबी-3248)पर स्वार युवक को शक्क के आधार पर रोक कर उसकी तालाछी तो उससे 50 ग्राम हैरोईन व 19नशीले टीके बुपरोनोरफिन पकड़ गए। आरोपी की पहचान जोगराज निवासी हारटा थाना मेहटीयाना के तौर पर हुई। माहिलपुर पुलिस ने दो बिभिन्न मामलों दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत दो मामले दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी।