गढ़शंकर, 13 जून: भाजपा हलका प्रभारी निमिशा मेहता ने हाल ही में की गई अपनी घोषणा के अनुसार हल्का गढ़शंकर के गांव-गांव जाकर विदेशी अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू के पुतले जलाने का अभियान के तहत पुतले जलाये। पिछले दिनों पंजाब में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को खंडित करने की कोशिशें अमेरिका में बैठे अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा की गई थीं और इन घटनाओं के विरोध में भाजपा नेता ने यह घोषणा की थी। निमिशा मेहता और उनके साथियों ने अब तक करीब आधा दर्जन गांवों में डॉ. अंबेडकर की बेअदबी के विरोध में रोष प्रदर्शन किया, जिनमें थाना सतनौर, रामपुर, बिलडो, खानपुर आदि शामिल हैं। रामपुर बिलडो गांव में रोष प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए निमिशा मेहता ने कहा कि इन हादसों के लिए पंजाब सरकार भी जिम्मेदार है, क्योंकि उनके कुशासन के कारण ही अब तक 5 ऐसे हादसे हो चुके हैं। ऐसे हादसे होते ही पंजाब पुलिस और खुफिया विभाग को सतर्क हो जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह कुम्भकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि गढ़शंकर के नूरपुर जट्टां में डॉ. भीम राव अंबेडकर की बेअदबी मामले में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस ने गांव के बुजुर्गों पर लगातार दबाव बनाया कि वे मीडिया में बयान दें कि प्रतिमा के स्थापना के दौरान यह नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस और सरकार मामले को दबाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और पन्नू द्वारा वीडियो पोस्ट करके इस बर्बरता की जिम्मेदारी लेने के कारण गढ़शंकर पुलिस मामले को दबाने के अपने मंसूबों में बुरी तरह विफल हो गई है। खानपुर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गढ़शंकर पुलिस नूरपुर जट्टां गांव में डॉ. भीम राव अंबेडकर की बेअदबी की घटना की तुरंत जांच करे। अगर अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी के दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो गढ़शंकर में ट्रैफिक जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के बावजूद हर गांव से लोग बड़ी संख्या में इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कैप्शन… अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला जलाते निमिषा मेहता व अन्य। (