नौजवानों व जरुरतमंदो को कर्जा देकर मजबूत बनाने में आगे आए बैंक: एडीसी

by

3294 लाभार्थियों को दिए गए 116.23 करोड़ रुपए के कर्जे, जिले की 30 अलग-अलग बैंकों की 400 से अधिक ब्रांचों ने लिया हिस्सा
होशियारपुर, 26 अक्टूबर:
जिले के प्रमुख बैंकों की ओर से पंजाब नेशनल लीड बैंक कार्यालय की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैंकर समिति के निर्देशों पर क्रैडिट आउटरीच प्रोग्राम कम्यूनिटी सैंटर गौतम नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की 30 बैंकों की 400 से अधिक ब्रांचों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन पी.एन.बी. अमृतसर जोन के जनरल मैनेजर प्रवीन गोयल ने किया जबकि मुख्यातिथि के तौर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह ने शिरकत की।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इस कार्यक्रम में बैंकों की ओर से दिए गए कर्जे व सामाजिक सुरक्षा स्कीम संबंधी किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीवाली तक सभी बैंकों की ब्रांचे 5 जरुरतमंद व गरीब लोगों को कर्जा जरुर दे। उन्होंने बैंकों को कहा कि वे विभिन्न कर्जा योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को मजबूत बनाने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि वे सशक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि बैंको को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने पर जोर दिया।
पी.एन.बी. अमृतसर जोन के जनरल मैनेजर प्रवीण गोयल ने बैंकों को पी.एम.जे.जे.वाई, पी.एम. एस.बी.वाई, ए.पी.वाई में अधिक योगदान डालने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना से प्रभावित व्यापार उद्योग को सहायता करने के उद्देश्य से सभी बैंक शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि कैंप में मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, रोजगार सृजन योजना, कृषि आधारभूत ढांचा विकसित करने की योजनाएं व अन्य सभी ऋण संबंधीी आवश्यकताएं पूरी करने में ग्राहकों की सहायता की गई है।
इस मौके पर सभी बैंकों की ओर से 3294 लाभार्थियों को 116.23 करोड़ रुपए के कर्जे दिए गए। इस मौके पर 11,115 लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन सुरक्षा के अंतर्गत कर्ज दिया गया। इस मौके पर सभी बैंकों की ओर से 30 स्टाल लगा कर अपने बैंक की स्कीमों को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में बहुत से प्राइवेट डीलरों ने कारों, ट्रैक्टर व मोटर साइकिल की प्रदर्शनी भी लगाई।
इस मौके पर एल.डी.एम. तरसेम सिंह पुरेवाल ने आए हुए सभी ग्राहकों का स्वागत किया व बैंक स्कीमों के बारे में जानकारी दी। सर्कल हैड डा. राजेश प्रसाद ने सभी बैंकों का इस कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद करते हुए बैंक की ओर से समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डिप्टी सर्कल हैड आलोक कुमार, एल.डी.एम. तरसेम सिंह पुरेवाल, पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.जी.एम. ए.एन. सिंह, यूको बैंक के ए.जी.एम. पी.एस. भाटिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए.जी.एम. जय प्रकाश गुप्ता, पंजाब ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर रविंदर कुमार, कार्पोरेशन बैंक के डी.एम. लखबीर सिंह के अलावा अन्य बैंक अधिकारी भी मौजूद थे।
—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गन्ने का दाम ₹10 प्रति क्विंटल बढ़ाया : पंजाब में किसानों को प्रति क्विंटल गन्ने पर 401 मिलेगा

अरुण दीवान : चंडीगढ़।  पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने सोमवार को गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब पंजाब में किसानों को प्रति क्विंटल गन्ने...
article-image
पंजाब

24 घंटे में 8000 युवाओं ने नौकरी के लिए किया पंजीकरण

एएम नाथ। हमीरपुर  : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के पोर्टल पर महज 24 घंटे में आठ हजार युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीकरण किया है। आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन...
पंजाब , समाचार

190 नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार

गढ़शंकर: पुलिस चौकी प्रभारी बीनेवाल की पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को 190 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी बीनेवाल एसआई सतविंदर सिंह ने अड्डा टिब्बियां में...
article-image
पंजाब

समुंदड़ा में ट्रैक्टर खड़े करके केंद्र  सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर जोरदार की नारेबाजी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता।

समुंदड़ा :  विश्व व्यापार संघ के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने कौमी मार्ग पर ट्रैक्टर खड़ा कर विरोध करने के आह्वान पर अमल करते अड्डा समुंदड़ा में ट्रैक्टर खड़े करके केंद्र  सरकार के...
Translate »
error: Content is protected !!