नौ साल में आठ कत्ल करा चुका नंदू – जीजा की हत्या का बदला… 2015 से साल-दर साल कराए मर्डर

by
पंचकूला : पंचकूला में 23 दिसंबर की रात गोलियों की आवाज से पूरा पिंजौर गूंज उठा था। होटल सल्तनत के बाहर पार्किंग में हुए गैंगवार में विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ और वंदना उर्फ निया की मौत हो गई थी।
हत्याकांड के पूरे आठ दिन बीत जाने के बाद भी पंचकूला क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम को शूटर के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।   वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों की आखिरी लोकेशन बठिंडा मिली थी। शूटआउट में जिस कार का इस्तेमाल हुआ था, पुलिस को वहीं मिली थी। ट्रिपल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीआईए की आठ टीमें जुटी हैं, जो अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं। सूत्रों ने बताया कि गैंगवार का मास्टरमाइंड कपिल सांगवान उर्फ नंदू 2015 से लगातार हत्या करवाकर अपने जीजा सुनील की मौत का बदला ले रहा है।
    सूत्रों ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की आठ टीमें लगातार अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कुछ टीमों ने दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और राजस्थान के बार्डर पर डेरा जमाया है। गैंगवार में शामिल दो शूटर कालू और साहिल की पहचान पर सीआईए ने छापे तेज कर दिए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस टीम के चैलेंज बना हुआ है।
                ब्रिटेन में बैठा गैंग का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू 2015 में जीजा की हत्या होने बाद से ही लगातार हत्याकांड में शामिल आरोपियों की हत्या करवा रहा है। जानकारी मिली है कि नफे सिंह के पिता का मर्डर कराया और अन्य हत्याकांड में शामिल धर्मेंद्र के पिता और भाई को 2016 में मरवा दिया। कुछ सालों बाद 2017 में महाल के पिता श्रीकृष्णा की हत्या करवाई थी।   इसके बाद भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाता और हरियाणा के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या करवाई थी। इस मर्डर को अंजाम देने के बाद नंदू ने अपने जीजा की हत्या का बदला लेना कारण बताया था। 2015 से गैंग का मुखिया गैंगस्टर नंदू दर्जनों हत्या करवा चुका है। यह भी बताया जा रहा है कि पिंजौर ट्रिपल मर्डर मामले को नंदू के बदले से जोड़कर देखा जा रहा है। 2015 से हुए गैंगवार में शामिल अधिकतर आरोपी जेल में बंद हैं।
बदले की आग में जल रहा है नंदू
सूत्रों ने बताया कि विदेश में बैठकर गैंग चला रहे मास्टरमाइंड नंदू के जीजा सुनील की 2015 में हत्या कर दी गई थी। तभी से ही कपिल सांगवान उर्फ नंदू बदले की आग में जल रहा है। उस दिन से ही वह हत्याकांड को अंजाम दे रहा है। कई केसों में जेल बंद भी था, लेकिन पेरोल पर आए नंदू फर्जी पासपोर्ट से ब्रिटेन भाग गया था। उसके बाद से वहीं से गैंग चला रहा है। जीजा के हत्याकांड में मंजीत महाल, अशोक प्रधान समेत कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा इस हत्याकांड में आरोपी नफे सिंह, प्रदीप सोलंकी और धर्मेंद्र का भी नाम जुड़ा था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एक स्वर्ण व दो रजत : हिमाचल को ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स-2023 में, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डिजिटल टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस विभाग के प्रयासों की सराहना की

शिमला : हिमाचल ने ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स-2023 में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी पहचान बनाई है। विभिन्न श्रेणियों में राज्य द्वारा की गई अनुकरणीय पहल...
article-image
पंजाब

17 सितंबर तक ईंट की बिक्री बंद : सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

होशियारपुर – होशियारपुर तहसील भठ्ठा मालिक असोसिएशन द्वारा मनीष गुप्ता अध्यक्ष भठ्ठा मालिक असोसिएशन की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में कहा कि वह ऑल इंडिया व पंजाब भठ्ठा मालिक असोसिएशन के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेल वार्डरों के 91 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को : जिला ऊना, कांगड़ा व चम्बा के 1149 अभ्यर्थी लेंगे लिखित परीक्षा में हिस्सा

एएम नाथ। ऊना, 26 जुलाई। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डरों के 91 पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को होगी। जिला...
Translate »
error: Content is protected !!