पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल’ के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

by
एएम नाथ। सोलन :  विकास खण्ड सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आज यहां ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने की।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधानों, सचिवों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
रमेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पीएआई 2.0 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों को उनकी प्रगति मापने, चुनौतियों की पहचान करने और प्रभावी योजना बनाने में सहायता करता है। यह पोर्टल डाटा-संचालित है। उन्होंने कहा कि डाटा-संचालित होने का अर्थ है कि पोर्टल ग्राम पंचायतों को वास्तविक समय के आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पीएआई 2.0 सतत् विकास लक्ष्यों के साथ जुड़ा हुआ है और इस जुड़ाव के कारण यह वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में ग्राम पंचायतों की सहायता कर अपने आप को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में स्थापित करता है।
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देकर ग्राम विकास के विभिन्न मानकों में सुधार लाता है। इस सुधार के दृष्टिगत विकास के लक्ष्य सही समय पर प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। पोर्टल ग्राम पंचायतों को डाटा-संचालित निर्णय लेने और कार्यों की प्रगति को ट्रैक करने में सहायता करेगा।
उन्होंने इस अवसर पर पोर्टल के उद्देश्य, उपयोगिता एवं लक्षित समूहों के संबंध में जानकारी प्रदान की।
पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने इस अवसर पर सतत् विकास लक्ष्य तथा वैश्विक लक्ष्यों के स्थानीयकरण के विषय में जानकारी प्रदान की। पंचायत उप निरीक्षक परस राम ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, डाटा संग्रहण, मूल्यांकन एवं प्रगति ट्रैकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के उपरांत विकास खण्ड सोलन द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं की प्रगति की सारगर्भित समीक्षा की गई।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आनंद शर्मा व धनि राम शांडिल ने किया शिव बावड़ी मंदिर हादसे के घटनास्थल का दौरा : हादसे में प्रभावित परिवारों से मिलकर बंधाया ढांढस, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

शिमला, 31 अक्तूबर – पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ) धनी राम शांडिल के साथ शिव बावड़ी मंदिर समरहिल के घटनास्थल का दौरा किया और इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबधित मामलों में विभाग त्वरित कार्रवाई करें : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा : विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबंधित मामलों के निष्पादन में संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई करें ताकि जनहित से संबंधित विकास कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नेकेड पार्टी में पहुंचीं इंडियन एक्ट्रेस : 20 मिनट में ही भागी : फिर बोली मुझे किसी के प्राइवेट पार्ट्स नहीं देखने

एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति यूरोप में वेकेशन मना रही है। हाल ही में उन्होंने जर्मनी के बर्लिन में ‘नेकेड पार्टी’ अटेंड की. एक्ट्रेस ने इस पार्टी के बारे में बात की है और अपना खराब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 8 जून को : जैंड्राॅयट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जाएगा साक्षात्कार

ऊना, 3 जून – राजकीय आईटीआई ऊना में जैंड्राॅयट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नोएडा में स्थापित डिक्शोन कम्पनी हेतू 8 जून को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!