चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार कलाकारों को धमकी भरे फोन आने के मामला सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी से ₹1.20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
इसे लेकर जानकारी देते हुए सिंगर ने बताया कि उन्हें आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के नाम पर धमकी मिली है। उन्हें 6 अक्टूबर को दोपहर के समय फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बताया। नीरज ने पुलिस को इस संबंध में शिकायक देते हुए सबूत भी दिए हैं और सुरक्षा की मांग की है। मोहाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
