पंजाब के इन 8 जिलों में हो सकती है बारिश : जालंधर- गुरुवार शाम को टेम्परेचर 34.9 डिग्री किया दर्ज

by

चंडीगढ़ :  पंजाब और चंडीगढ़ में आज शुक्रवार से मौसम में बदलाव होगा. इस बीच राज्य के करीब आठ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इन शहरों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का और मुक्तसर शामिल हैं।  किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इसके साथ ही शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने की संभावना है।

राज्य के औसत अधिकतम पारे में कल की तुलना में 0.3 डिग्री की कमी आयी है. हालांकि, राज्य में टेम्परेचर सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा बढ़ रहा है. बठिंडा और फरिकादोट में सबसे अधिक टेम्परेचर 38.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने की 10 तारीख तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. जबकि शेष क्षेत्र शुष्क रहने की संभावना है। इसी तरह अधिकतम और न्यूनतम टेम्परेचर भी सामान्य के बराबर ही रहेगा। इसी तरह 11 से 17 अक्टूबर की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही पारा भी सामान्य रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

पंजाब के प्रमुख शहरों का टेम्परेचर :

चंडीगढ़- गुरुवार को अधिकतम टेम्परेचर 35.7 डिग्री दर्ज किया गया. आज आसमान साफ ​​रहेगा. टेम्परेचर 22.0 से 34.0 डिग्री के बीच रहेगा। अमृतसर- गुरुवार को अधिकतम टेम्परेचर 35.1 डिग्री दर्ज किया गया. आज आसमान साफ ​​रहेगा. टेम्परेचर 23.0 से 35.0 डिग्री के बीच रहेगा।

जालंधर- गुरुवार शाम को टेम्परेचर 34.9 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाये रहेंगे. टेम्परेचर 22 से 32 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला- गुरुवार को अधिकतम टेम्परेचर 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. आज आसमान साफ ​​रहेगा. टेम्परेचर 23 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।

मोहाली- कल अधिकतम टेम्परेचर 35.3 डिग्री दर्ज किया गया. आज आसमान साफ ​​रहेगा. आज टेम्परेचर 29 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- गुरुवार को अधिकतम टेम्परेचर 36.5 डिग्री दर्ज किया गया. आसमान साफ हो जाएगा. आज टेम्परेचर 23 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने पवन दीवान 

लुधियाना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब दीर्घ औद्योगिक विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान को शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, चंडीगढ़ की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया...
पंजाब

गुरुद्वारा के पास चो में मिली महिला के नग्न अवस्था में मिले शव का रह्स्य खुला….माहिलपुर के वार्ड नं 6 के रहने वाली सीमा की हत्या कर उसके शव को खुर्द फर्द करने के आरोप में उसके दूसरे पति पर मामला दर्ज।

 माहिलपुर – माहिलपुर के जैजों रोड पर स्तिथ गुरुद्वारा के पीछे बरसाती चो में नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद होने पर यहां लोगों में दहशत फैल गई थी वही लोग महिला के...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में आंगनबाड़ी मुलाजम यूनियन की बैठक सम्पन्न

गढ़शंकर : 15 जनवरी : आंगनबाड़ी मुलाजम यूनियन ब्लाक गढ़शंकर की बैठक किरन अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें शरमीला रानी प्रांतीय महा सचिव व पससफ नेता जीत सिंह बगवाई विशेष रूप से शामिल...
article-image
पंजाब

माता हरी देवी मंदिर भवानीपुर में कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए राणा राज कुमार ने की पूजा अर्चना

गढ़शंकर: माता हरी देवी मंदिर भवानीपुर में वायस आफ दा पीयुप्ल के को कन्वीनर प्रसिद्ध समाज सेवी राणा राज कुमार नतमस्तक हुए और पूजा अर्चना करवाते हुए पूरी दुनिया से कोरोना से मुक्ति दिलाने...
Translate »
error: Content is protected !!