संगरूर, 9 जून : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संगरूर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने अपने उस बयान को सही ठहराया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में गैर-पंजाबियों को नौकरियां नहीं दी जाएं।
विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिनियम 1972 के अनुसार पंजाब में एक कानून बनाया जाना चाहिए, जिसके तहत किसी भी गैर-पंजाबी को उक्त अधिनियम की कुछ शर्तों को पूरा किए बिना पंजाब में कृषि भूमि खरीदने, मतदाता बनने या सरकारी नौकरी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।