पंजाब में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 21 फरवरी से होंगे शुरू

by
चंडीगढ़।  । पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल के 1746 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। भर्ती के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू की जाएगी।
जो भी अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल पदों के लिए निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 तय की गई है।
क्या है योग्यता
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12th) कक्षा उत्तीर्ण की हो। एक्स सर्विसमैन का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। एप्लीकेशन फीस जनरल श्रेणी के लिए 1150 रुपये, एससी/ एसटी/ बीसी/ ओबीसी (केवल पंजाब राज्य के) वर्ग के लिए 650 रुपये और पंजाब के एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उन्हें भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) में शामिल होना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

” सेव शिवालिक द्वारा पर्यावरण दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी – आओ धरती माँ को बचाएँ!”

दलजीत अजनोहा/ होशियारपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संस्था “सेव शिवालिक, सेव मदर अर्थ” द्वारा गांव बेरचा में स्थित ब्रह्मज्ञानी संत बाबा घरा दास जी के पवित्र स्थान पर एक प्रेरणादायक व...
article-image
पंजाब

शिमला का  तापमान 26.3 डिग्री पहुंचा और ऊना का 34.2 के पार

  शिमला का  तापमान 26.3 डिग्री पहुंचा,मार्च में निचला पारा कभी नहीं हुआ इतना अधिक शिमला :  मार्च में पहली बार शिमला में गर्मी ने पिछले सारे रिकार्ड  तोड़े और 26.3 डिग्री तक तापमान...
article-image
पंजाब

जिले में 3600 हैल्थ वर्करस का हो चुका है टीकाकरण: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील करते हुए टीकाकरण करवाने के लिए कहा फेसबुक लाइव को दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को किया संबोधित होशियारपुर, 03 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर अपनीत...
article-image
पंजाब

दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को नवांशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार : पूछताछ में 14 वारदातों को दिया अंजाम, तीन मामले दर्ज 

एक आरोपी घर वालों के लिए गया है इटली परंतु जालंधर में किराए के मकान में रहकर गैंग के साथ करता रहा लूटपाट नवांशहर, 25 सितंबर –  जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोटरसाइकिल...
Translate »
error: Content is protected !!