पंजाब में 500 स्मार्ट विलेज बनाने का निर्णय : चयनित गांवों में सुलभ शौचालय, कूड़ादान, प्रत्येक घर में यूनिक नंबर, गलियों में साइन बोर्ड, एलईडी लाइटें लगाई जांएगी

by

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने रंगला पंजाब मुहिम के तहत शहरों की तर्ज पर पंजाब में 500 स्मार्ट विलेज बनाने का निर्णय लिया है। इन गांवों में आधुनिक नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बाकायदा इसको लेकर सभी बीडीओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में हर विधानसभा क्षेत्र से ऐसे पांच गांवों का चयन किया जाएगा, जिनमें सरकार आधारभूत सुविधाएं विकसित करेगी। पंचायती राज विभाग ने खंड विकास अधिकारियों को गांवों का चयन करने के साथ मास्टर प्लान विकसित करने को कहा है। जानकारी के अनुसार पहले इसको लेकर 31 दिसंबर 2022 तक का समय रखा गया था। किसी वजह से देरी के चलते अब सरकार जल्द इसको लेकर कसरत तेज करने जा रही है। ये गांव शहरों की तर्ज पर विकसित होंगे, जिनमें सड़क, इंटरनेट, सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हर समय मिलेंगी। गौर हो कि पंजाब सरकार ने हाल ही में श्रीआनंदपुर साहिब के 85 गांवों में एम ग्राम एप लाँच किया था, जिसकी सफलता को देखते हुए इसे राज्य भर में लागू करने की योजना है। इसके साथ ही रंगला पंजाब मुहिम के तहत अब सरकार स्मार्ट विलेज विकसित करने जा रही है।
सुविधाओं से स्मार्ट बनेंगे गांव :
पंचायत विभाग द्वारा स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट के लिए चयनित गांवों में सुलभ शौचालय, कूड़ादान, प्रत्येक घर में यूनिक नंबर, गलियों में साइन बोर्ड, एलईडी लाइटें लगाई जांएगी। इसके अलावा हरेक गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण होगा। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए बेंच लगेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा और सेनिटेशन को इसमें प्रमुखता से शामिल करने की योजना है। वहीं, प्रत्येक गांव में युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं देने के लिए एक लघु सूचना एवं प्रौद्योगिकी इकाई (स्मॉल आईटी यूनिट) स्थापित की जाएगी।
किसी नेता का बोर्ड गांव में नहीं लगेगा :
स्मार्ट विलेज के तौर पर विकसित होने वाले गांवों की खासियत यह होगी कि इनमें किसी नेता या मंत्री का उदघाटन और शिलान्यास का बोर्ड नहीं लगाया जाएगा। बल्कि, इस योजना में अगर कोई समाजसेवी या संस्था सहयोग करती है तो सरकार गांव के सार्वजनिक स्थान पर उसका नाम अंकित करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

100 किलो से ज्यादा मांस हिमाचल रोडवेज की बस में लाया जा रहा था : मांस भैंस का था और सेक्टर 25 एवं मनीमाजरा में ले जाया जा रहा था

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से चंडीगढ़ में 100 किलो से ज्यादा मांस हिमाचल रोडवेज की बस में लाया जा रहा था। इसकी सूचना मिली तो चंडीगढ़ पुलिस ने...
article-image
पंजाब

Strict instructions on the chaos

 Regional Transport Officer held a meeting with transporters, police officers and Punjab Roadways officials Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.19 :     Regional Transport Officer R.S. Gill held an important meeting with transporters, police officers and Punjab Roadways...
article-image
पंजाब

जिला शिक्षा अधिकारी अैलीमेंटरी ने बीत ईलाके के अैलीमेंटरी स्कूलों का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया

गढ़शंकर: जिला शिक्षा अधिकारी(अैलीमेंटरी) संजीव गौतम ने शिक्षा विभाग की हिदायतों मुताविक आज गढ़शंकर क बीत ईलाके के अैलीमेंटरी स्कूल पंडोरी बीत, बीनेवाल, पंडोरी बीत का दौरा कर प्रबंधो का जायजा लिया। जिला शिक्षा...
article-image
पंजाब , समाचार

खस्ताहाल गढ़शंकर-नंगल लिंक सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग : कंडी संघर्ष समिति ने रोष मार्च करने के बाद कंडी व बीत की समस्याओं के समाधान के लिए डिप्टी सपीकर रोड़ी को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर : कंडी संघर्ष समिति ने कंडी व बीत की समस्याओं के समाधान के लिए स्टेट कन्वीनर कामरेड दर्शन सिंह मट्टू की अगुवाई में गढ़शंकर में रोष मार्च करने के बाद गढ़शंकर के विधायक...
Translate »
error: Content is protected !!