पंजाब विधानसभा में महत्वपूर्ण विधेयक पारित, सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव भी शामिल

by

चंडीगढ़- पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। सरकार ने डैमों की सुरक्षा से सीआईएसएफ को हटाने के लिए पांच विधेयक पेश किए, जिसमें बीबीएमबी से सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव भी शामिल था।

इसके अलावा, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी से संबंधित एक महत्वपूर्ण विधेयक भी सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह सिंधवां ने बताया कि सत्र का समय बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है।

सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव

बीबीएमबी से सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
पंजाब विधानसभा में बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में सीआईएसएफ की तैनाती न करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब पंजाब सरकार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाएगी और सीआईएसएफ की तैनाती का निर्णय वापस लेने की मांग करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह सक्षम है और डैमों की सुरक्षा स्वयं कर सकती है।

विपक्ष पर सीएम का हमला

बाजवा जी चेयर पर स्प्रिंग लगी है, आप एकदम खड़े हो जाते हैं
मुख्यमंत्री मान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हम जितना समय है, इस तरह आपको तंग करेंगे। लोगों से वोट डालकर हटवा दो। दिल्ली में हमारी सरकार दस साल रही है, वहां पर इनकी जीरो है। न्यू दिल्ली में ही इनके नेताओं के बड़े-बड़े घर हैं, लेकिन अब वहां के माली भी इन्हें वोट नहीं डालते।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको पूरा टाइम मिलेगा।

पशु क्रूरता संशोधन विधेयक पारित

पशु क्रूरता संशोधन बिल पास
पंजाब विधानसभा में पशु क्रूरता संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने संत राम उदासी की रचना की कुछ पंक्तियां पढ़कर सुनाईं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जानवरों के महंगे ऑपरेशन कराए जाते हैं। इस विधेयक के पारित होने से पंजाब में बैलों के खेल आसानी से आयोजित हो सकेंगे।

पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025

पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025 बिल पारित
पंजाब विधानसभा में पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025 और पंजाब श्रम कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2025 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इन विधेयकों का उद्देश्य श्रमिकों और व्यापारियों के हितों की सुरक्षा करना है।

पानी के महत्व पर सीएम की टिप्पणी…जिनके घरों में सोने की टूटिया, उन्हें पानी का महत्व क्या पता
सीएम मान ने कहा कि जिनके खेतों में नहरे खत्म हो गई हैं, उन्हें पानी के महत्व का क्या पता है। उन्होंने कहा कि लोग चंद्रयान की बातें करते हैं, लेकिन सीवरेज के ढक्कन पूरे नहीं हो रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

2022 के विधानसभा चुनाव में सैनी समाज कई सीटों निभाएगा अहम भूमिका : सैनी

माहिलपुर में सैनी समाज की अहम मीटिंग बुलाई गई माहिलपुर – माहिलपुर में सैनी समाज की राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग की प्रधानगी सुखदेव सिंह सैनी बलाचौर ने करते हुए देश...
article-image
पंजाब

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर का बी कॉम का परिणाम शानदार रहा

गढ़शंकर: पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए बी. कॉम चौथे सेमेस्टर के परिणाम में डीएवी कॉलेज गढ़शंकर का परिणाम सौ फ़ीसदी रहा। कॉलेज की छात्रा तरनप्रीत कौर पुत्री निर्मल सिंह ने 538 अंक प्राप्त...
article-image
पंजाब

5% वेतन वृद्धि सहित कर्मचारी बहाली की मांग लागू करने के पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशो के पश्चात हड़ताल स्थगित करने का फैसला-रेशम सिंह गिल

तलवाड़ा : पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब के एक पैनल की बैठक परिवहन मंत्री पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर के सहित परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हुई।जिसमें अक्तूबर महीने...
article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में हिंदी दिवस मनाया : स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग अंताक्षरी, कविता गायन के करवाए मुकाबलों

गढ़शंकर, 14 सितम्बर : सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल के नेतृत्व में तथा हिंदी अध्यापक हरदीप कुमार के प्रयासों से राष्ट्रीय हिंदी दिवस उत्साह से मनाया गया। इस मौके करवाए स्लोगन...
Translate »
error: Content is protected !!