होशियारपुर :डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रदेश के लाखों नौजवानों को रोजगार दिलाया गया है वहीं अब पंजाब सरकार की ओर से उन नौजवानों के लिए जो सरकारी नौकरियों के लिए कोचिंग लेना चाहते हैं उन्हें भी आन लाइन नि: शुल्क कोचिंग मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवान जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेने के चाहवान है, उनके लिए नि:शुल्क आनलाइन कोचिंग मुहैया करवाने की सारी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से एस.एस.सी, बैंक, पी.ओ. क्लैरिकल, आर.आर.बी, सी.ई.टी. पी.पी.एस.सी, पी.एस.एस.बी. व अन्य विभागीय परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी, जो कि पंजाब सरकार का यह एक प्रशंसनीय कदम है जो कि नौजवानों में नया उत्साह भरेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चाहवान उम्मीदवार आनलाइन कोचिंग का लाभ लेने के लिए वैबसाइट https://www.eduzphere.com/freegovtexams पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार व अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवार यदि वे किसी केंद्र, प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य है तो कक्षाओं के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।
पंजाब सरकार के नि:शुल्क आनलाइन कोचिंग प्रोजैक्ट से नौजवानों को मिलेगी नई दिशा: अपनीत रियात
Sep 10, 2021