पड़ोसियों ने की एक व्यक्ति की हत्या : लोहे की रॉड और डंडों से की पिटाई – 3 ग्रिफ्तार

by
रोहित जसवाल। ऊना :  घालूवाल पुल के निकट झुग्गी में आपसी विवाद में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोप हैं कि वारदात में आरोपियों ने सरिये की रॉड, डंडे और बेलचे से हमला किया। इससे प्रमोद सिंह गांव हरिणमार, तहसील और थाना वरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार की मौत हो गई।

बीच-बचाव करते हुए मृतक की पत्नी के सिर पर चोट आई। उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सूचित महतो (50) उर्फ फौजी, अंकुश (24) और अनीश (20) सभी निवासी गांव बावू बगीचा, जिला खगड़िया, बिहार के तौर पर हुई।

कबूतरी देवी (46) पत्नी प्रमोद सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने पांच बच्चों और पति के साथ घालूवाल पुल के पास झुग्गी में रहती है। शाम को उसे बाहर से लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो साथ वाली झुग्गी में सूचित महतो अपने बड़े लड़के अंकुश के साथ बहस कर रहा था। आरोपियों ने उन्हें देखा तो गाली-गलौज करने लगे। जब उसके बेटे मंटून ने सूचित महतो को गाली-गलौज न करने को कहा तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी सूचित महतो, उसके बड़े बेटे अंकुश और छोटे बेटे अनीश ने उसके पति प्रमोद सिंह को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।

सूचित महतो के हाथ में सरिया, अंकुश ने डंडा और अनीश ने बेलचा पकड़ा था। उसके बेटे मंटून ने अपने पिता को मारपीट से छुड़ाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन आरोपी उसके पति को खींचकर अपनी झुग्गी में ले गए। आरोपियों ने हाथ में पकड़े डंडे, सरिये और बेलचे से उसके पति पर प्रहार किए। बीच-बचाव करते समय आरोपियों ने उसके सिर पर भी बेलचे से प्रहार कर दिया। आरोपियों की मारपीट में उसका पति बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। देर रात करीब 10:45 बजे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पति प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घालूवाल पुल के पास स्थित झुग्गी में एक व्यक्ति की मारपीट के दौरान हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने किया कुक्कुट हैचरी सरोल का शिलान्यास : सरोल में सवा दो करोड़ से बनेगा कुक्कुट हैचरी : प्रोफेसर चंद्र कुमार 

एएम नाथ। चम्बा  :  कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरोल में लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कुक्कुट हैचरी का शिलान्यास किया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीसी ने की विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा : लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

धर्मशाला, 11 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कांगड़ा जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया 

गढ़शंकर, 25 जनवरी : चुनाव कमिशन भारत की हिदायतों अनुसार डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में 14वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। इस मौके छात्रों को लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की बार-बार कहती सुनी जा रही है कि मामी आ जाएंगी, छोड़ दीजिए :कांग्रेस नेता की शर्मनाक हरकत, लड़की को दिखाया प्राइवेट पार्ट : पार्टी ने लिया एक्शन

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से कांग्रेस नेता की शर्मसार हरकत सामने आई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष एक लड़की को...
Translate »
error: Content is protected !!