फिरोजपुर : जीरा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां बाइक सवार दंपती दो बच्चों के साथ नहर में गिर गए। नहर में गिरने से दोनों मासूम पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि पति और पत्नी किसी तरह पानी से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना जीरा के गांव वरपाला के नजदीक हुई है। नहर के पानी में दंपती का चार साल बेटा और दो वर्षीय बेटी तेज बहाव में बह गए, जबकि दंपती तैरकर सुरक्षित बाहर आ गया। सूचना मिलते ही एसडीएम जीरा गुरमीत सिंह मौके पर पहुंच गए। गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं।
पीड़ित जसवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर फिरोजपुर से अपने गांव वरपाला की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वरपाला की तरफ से गुजरती सरहिंद नहर के पुल से बाइक से निकल रहे थे, पुल पर बहुत कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। पुल के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल नहीं लगी होने के चलते उसके दोनों बच्चे और पत्नी नहर में गिर गए। उन तीनों को बचाने के लिए वह भी नहर में कूद गए। बड़ी मुश्किल से वह पत्नी को बचा सके, क्योंकि वह भी डूब रहे थे।
पानी का बहाव तेज होने के चलते वह अपने चार साल के बेटे और दो साल की बेटी को बचा नहीं सका। वह नहर से बाहर निकालते ही गांव की तरफ दौड़े और लोगों को इकट्ठा कर नहर की तरफ आए तब तक उनके बच्चे पानी में बह गए। जसवीर ने कहा कि नहर पर बने पुल पर ग्रिल लगाने संबंधी जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से शिकायतें की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जसवीर की मांग है कि उसे इंसाफ मिले और जिन अधिकारियों की गलती है उन्हें सजा दी जाए।
उधर, एसडीएम जीरा गुरमीत सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके का जायजा लिया बारिश के चलते पुल पर काफी कीचड़ था, तभी बाइक फिसलने से ये लोग नहर में गिर गए। एसडीएम ने कहा कि परिवार की हर प्रकार की मदद करेंगे। गोताखोरों और एनडीआरएफ टीमें बच्चों की नहर में तलाश कर रही हैं। इस पुल पर ग्रिल नहीं होने संबंधी पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।