पत्नी और 2 बच्चों को बचाने नहर में कूदा पति : लेकिन बेटा-बेटी को नहीं बचा पाया

by

फिरोजपुर : जीरा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां बाइक सवार दंपती दो बच्चों के साथ नहर में गिर गए। नहर में गिरने से दोनों मासूम पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि पति और पत्नी किसी तरह पानी से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।

घटना जीरा के गांव वरपाला के नजदीक हुई है। नहर के पानी में दंपती का चार साल बेटा और दो वर्षीय बेटी तेज बहाव में बह गए, जबकि दंपती तैरकर सुरक्षित बाहर आ गया। सूचना मिलते ही एसडीएम जीरा गुरमीत सिंह मौके पर पहुंच गए। गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं।

पीड़ित जसवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर फिरोजपुर से अपने गांव वरपाला की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वरपाला की तरफ से गुजरती सरहिंद नहर के पुल से बाइक से निकल रहे थे, पुल पर बहुत कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। पुल के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल नहीं लगी होने के चलते उसके दोनों बच्चे और पत्नी नहर में गिर गए। उन तीनों को बचाने के लिए वह भी नहर में कूद गए। बड़ी मुश्किल से वह पत्नी को बचा सके, क्योंकि वह भी डूब रहे थे।

पानी का बहाव तेज होने के चलते वह अपने चार साल के बेटे और दो साल की बेटी को बचा नहीं सका। वह नहर से बाहर निकालते ही गांव की तरफ दौड़े और लोगों को इकट्ठा कर नहर की तरफ आए तब तक उनके बच्चे पानी में बह गए। जसवीर ने कहा कि नहर पर बने पुल पर ग्रिल लगाने संबंधी जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से शिकायतें की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जसवीर की मांग है कि उसे इंसाफ मिले और जिन अधिकारियों की गलती है उन्हें सजा दी जाए।

उधर, एसडीएम जीरा गुरमीत सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके का जायजा लिया बारिश के चलते पुल पर काफी कीचड़ था, तभी बाइक फिसलने से ये लोग नहर में गिर गए। एसडीएम ने कहा कि परिवार की हर प्रकार की मदद करेंगे। गोताखोरों और एनडीआरएफ टीमें बच्चों की नहर में तलाश कर रही हैं। इस पुल पर ग्रिल नहीं होने संबंधी पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं में 70% लोगों की जान तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण जाती है: डॉ. सुखपाल सिंह

होशियारपुर, 8 जनवरी: “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 12 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में 5% की गिरावट आई है, जबकि भारत में इसमें 15.3% की वृद्धि हुई है।  भारत में...
article-image
पंजाब

घुमियाला में 75वा गणतंत्र दिवस मनाया : हलका चब्बेवाल आम आदमी पार्टी प्रभारी हरमिंदर सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

चब्बेवाल , 27 जनवरी  :   गांव घुमियाला में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हलका चब्बेवाल आम आदमी पार्टी प्रभारी हरमिंदर सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भारत ने किया आतंकी घोषित, रॉकेट हमले का है आरोपी, पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी

खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है। 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस...
article-image
पंजाब , समाचार

101 फीट ऊंचे दो राष्ट्रीय झंडे बनेंगे होशियारपुर की शान : ब्रम शंकर जिम्पा

होशियारपुर, 11 सितंबर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि शहर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए लगभग 21 लाख रुपये की लागत से 101 फीट ऊंचे दो राष्ट्रीय...
Translate »
error: Content is protected !!