एएम नाथ। सोलन : प्रदेश के प्रवेश द्वारा परवाणु-कालका-शिमला नेशनल हाइवे-5 पर रविवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार शिमला की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच बने डिवाइडर को तोड़ कर दूसरी लेन में घुस गया और चंडीगढ़ की ओर जा रही एक कार से जा टकराया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। हादसा इतना गंभीर था कि जिस कार से यह ट्रक टकराया वे पूरी तरह से प्रेस हो गई है। घटना की सुचना मिलते ही परवाणु पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
वहीं घटना की सुचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई तो अग्निशमन विभाग का भी बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच पुलिस विभाग के साथ मिल कर बचाव कार्य में जुट गया। अंतिम सुचना मिलने पर जिस कार को टक्कर मारी गई उस कार से दो लोगों को निकाल लिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस विभाग का रेस्कियू ऑपरेशन जारी था। अग्निशमन अधिकारी रविंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अग्निशमन का सांझा रेस्कियू ऑपरेशन जारी है।