लुधियाना : दिल्ली की रहने वाली लड़की अपने परिवार के साथ झगड़ा करने के बाद दोस्त को साथ लेकर लुधियाना पहुंच गई। यहां युवकों ने उन्हें होटल में कमरा दिलाने का झांसा दिया। कमरा दिलाने के बाद आरोपियों ने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो तक बना ली। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक वह परिवार के साथ झगड़ा करके अपने दोस्त के साथ नौ जुलाई को ट्रेन से लुधियाना आई थी । 11 जुलाई को आरोपियों ने उसे रहने के लिए कमरा देने का लालच दिया। आरोपियों ने उसे कहा कि वह उन दोनों की मदद कर देंगे।
लड़की और उसके दोस्त को आरोपी एक होटल लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने लगातार छह दिन बारी-बारी लड़की को हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो भी बना लिया। धमकी भी दी कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। पीड़िता को 22 जुलाई को पता चला कि उसके जाने के बाद मां की सेहत खराब हो गई है। किसी तरह वह बदमाशों के चगुंल से निकल दिल्ली स्थित अपने घर पहुंची। इसके बाद परिवार को बताया। परिवार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की पहचान की और मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।