गढ़शंकर : दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भम्मिआँ के घर आयोजित कवि दरबार के समागम में पूरे पंजाब से ए कवियों ने हिस्सा लिया और इसमें वतौर मुख्यातिथि सरपंच प्रमोद कुमार दुगरी शामिल हुए। उक्त कवि दरबार गदरी बाबाओं को समप्रित किया गया। इस कवि दरबार में उपस्थित कवियों व अतिथियों के दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भम्मियां दुआरा लिखित पुस्तक ‘ज्ञान धरा ‘और संतोख सिंह वीर जी द्वारा लिखी पुस्तक ‘सिखी दी इह निशानी’ का लोकार्पण किया गया और उपस्थित कवियों व् अन्य लोगो को यह किताबे वितरित की गई ।
दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द , पंजाबी साहित्य सभा नवां शहर और दोआबा साहित्य सभा के कवि पवन भम्मिया, संतोख सिंह वीर जी, किशन गढ़शंकरी, बिकर सिंह प्रिंसिपल, रेशम चित्रकार, संधू वरयानवी, सोहन सिंह सुनी, रंजीत पोसी, सुंदर सैम, तरसेम साकी, देस राज बाली, ओम प्रकाश जख्मी, जसवीर कौर, तरन गोगो, अवतार पखोवाल, बलवीर खान पुरी, अमरीक हमराज़ ने अपनी समाज सुधार कविताएँ प्रस्तुत कीं।
इस समय विशेष तौर पर जोगा सिंह नंबरदार, सरपंच सुरिंदर सिंह, मैनेजर राकेश कुमार व विजय कुमार शामिल हुए।