पहले चरण के चुनाव का प्रचार बंद, 17 जनवरी को होगा मतदान पहले चरण में 86 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

by
ऊना, 15 जनवरी: पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम 4 बजे से थम गया है तथा मतदान 17 जनवरी को होगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक प्रैस वार्ता में देते हुए बताया कि चुनाव तीन चरणों में आयोजित हो रहे हैं। दूसरा चरण का मतदान 19 जनवरी तथा तीसरे चरण का मतदान 21 जनवरी को होगा।
डीसी ने बताया कि जिला के पांच विकास खण्डों में प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में मदतान के लिए 131 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 23 संवेदनशील और 19 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1,37,962 मतदाता हैं, जिनमें 69,398 पुरूष और 68,564 महिलाएं शामिल हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 20 संवेदनशील और 10 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। दूसरे चरण में कुल 1,23,198 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 61,730 और 61,468 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि तृतीय चरण में 77 ग्राम पंचायतों में 129 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 18 संवेदनशील और 10 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। तीसरे चरण में कुल 1,09,030 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 54,977 पुरूष और 54,053 महिला मतदाता हैं। मतदान का समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
जिलाधीश ने बताया कि प्रथम चरण में 562 पोलिंग पार्टियां, द्वितीय चरण में 524 पोलिंग पार्टियां व तृतीय चरण में 469 पोलिंग पार्टियां मतदान का कार्य सम्पन्न करवाएंगी।
587 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में पंचायत समिति के 02, पंचायत प्रधान के 03, उप-प्रधान के लिए 06 तथा पंचायत सदस्यों के 576 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद् के 17 वार्डों हेतु 54 प्रत्याशी, पंचायत समितियों के शेष बचे 111 वार्डों हेतु 443 प्रत्याशी, पंचायत प्रधान के 243 पदों हेतु 929 प्रत्याशी, उप-प्रधान के 239 पदों हेतु 978 प्रत्याशी तथा पंचायत सदस्यों के 979 पदों हेतु 2282 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कुल 17 जिला परिषद् सदस्य, 113 पंचायत समिति सदस्य, 245 प्रधान, 245 उप-प्रधान तथा 1555 वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा।
संबंधित ग्राम पंचायतों में शराब की दुकानें बंद
राघव शर्मा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, उस क्षेत्र में मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान व मतगणना पूर्ण होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी तथा शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी, जिसके अन्तर्गत होटल, बार, रेस्ट्रोरेंट, कैटरिंग स्थान एवं अन्य सभी सार्वजनिक या निजी स्थानों पर शराब की बिक्री पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगी।
प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड पंच की मतगणना उसी दिन
उन्होंने बताया कि प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड सदस्यों की मतगणना मतदान के उपरान्त निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर उसी दिन की जाएगी। जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना दिनांक 22 जनवरी को प्रातः 8.30 से प्रारम्भ होगी, जो पांच विकास खण्डों में, विकास खण्ड अम्ब की महाराजा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब, विकास खण्ड बंगाणा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा, विकास खण्ड गगरेट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह, विकास खण्ड हरोली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली व विकास खण्ड ऊना की मल्टीपर्पज हॉल लाईब्रेरी ब्लॉक राजकीय महाविद्यालय ऊना में होगी।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण में हो रहे मतदान के लिए पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना हो चुकी हैं। मतदान वाले दिन पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे के अन्दर किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा तथा चुनाव प्रचार से संबंधित बोर्ड लगाना, पोस्टर इत्यादि लगाने पर भी प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि धारा 144 सीआरपीसी के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के समीप मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार के शस्त्र को लेकर घूमना मना है।
चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात
प्रैस कॉन्फ्रैंस में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम, पोलिंग स्टेशन व मतगणना केंद्रों पर 761 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए 306 पुलिस कर्मी बटालियन से, 215 पुलिस कर्मी जिला ऊना से तथा 240 होम गार्ड जवान तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने के स्तर पर क्यूआरटी गठित की गई है। एसपी ने कहा कि शुक्रवार से पुलिस द्वारा जिला में रात-दिन नाके लगाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। उन्होंने अपील की कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की जानकारी 112 नंबर पर दें। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लव जिहाद : खुद को हिंदू बताता रहा इशाक अली -पीड़िता गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

एएम नाथ।  नालागढ़  :  जिला सोलन के नालागढ़ में एक युवती से दुराचार कर उसे गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इशाक अली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पालकवाह व हरोली में स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लांटः डीसी , डीसी राघव शर्मा ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

ऊना – उपायुक्त राघव शर्मा ने आज हरोली अस्पताल तथा मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल पालकवाह में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जल्द से जल्द सभी कार्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा की अंजना के भारतीय सेना में मेजर बनने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने बधाई दी

एएम नाथ : कांगड़ा : वीरभूमि कांगड़ा की रहने वाली अंजना के भारतीय सेना में मेजर बनने पर उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के...
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की पहाड़ी गाय गौरी के संवर्धन के लिए 4.64 करोड़ रुपये का प्रोजैक्ट मंजूर – वीरेन्द्र कंवर

स्टेट वेटरिनरी काउंसिंल के जोनल सैमिनार में पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी ऊना  – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल की पहाड़ी गाय गौरी...
Translate »
error: Content is protected !!