गढ़शंकर । दोआबा साहित्य सभा द्वारा 19 मार्च 2023 रविवार को प्रातः 10-30 बजे पिंक रोज होटल चंडीगढ़ रोड गढ़शंकर में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष पवन भम्मियां ने बताया कि उक्त समरोह में पाली देतवालिया को ग्रेट सिंगर अवार्ड प्रदान किया जायेगा और मेजर सिंह मौजी पुरस्कार प्रिंसीपल सुरिंदर सिंह प्रदेशी को दिया जाएगा। इसके इलावा प्राचार्य सुजान सिंह पुरस्कार प्राचार्य सोहन सिंह सूनी को दिया जाएगा। मुख्य अतिथि पंजाबी केन्द्रीय सभा सेखों के अध्यक्ष पवन हरचंदपुरी होंगे। इस दौरान दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भम्मियां की पुस्तक हनेरा डोदे लोक और संतोख सिंह वीर जी की पुस्तक गुरसिखी की यह निशानी का लोकार्पण किया जाएगा। लोक । इसमें विभिन्न सभायों के कवि भी शामिल होंगे।