पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दी : महिला सब-इंस्पेक्टर से था परेशान, 3 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा

by
झज्जर । हरियाणा के झज्जर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है और मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी, साथी महिला महिला सब-इंस्पेक्टर के बार-बार फोन आने से परेशान था।
मृतक अधिकारी की पहचान श्रीभगवान के रूप में हुई है। वह झज्जर के कस्बा छुछकवास के रहने वाले थे और मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
झज्जर के हरियाणा पुलिस में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड करने के पीछे का क्या कारण रहा, इस बारे में अभी साफ तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पत्नी ने हरियाणा पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर पर इस मामले में आरोप लगाए हैं, जिसकी पुष्टि भी पुलिस अधिकारियों ने की है।
बताया गयाहै मौके पर मृतक ने एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी रख छोड़ा है, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का यहां नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है और मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक श्रीभगवान, मानेसर के साइबर थाने में बतौर थानेदार कार्यरत था। श्रीभगवान ने गत दिवस अपने ही गांव छुछकवास स्थित अपने मकान के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और मौके पर तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर के फोन आते थे। इसी से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस को दी शिकायत में श्रीभगवान की पत्नी सपना ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद अक्सर फोन आने पर उसका पति बाहर चला जाता था और वापस लौटने पर घबराया हुआ लगता था। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताता था। सपना ने बताया कि बीती सात अप्रैल को उसके पति का ड्यूटी जाते समय एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। मृतक की पत्नी का यह भी कहना है कि वह गत दिवस अपने स्कूल में ड्यूटी पर चली गई थी। जब वह स्कूल से घर लौटीं, तो उन्होंने घर पर लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सपना ने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पत्नी सपना ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भटोली स्कूल में सत्ती ने वितरित किए 70 योगा मैट

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंिसह सत्ती ने आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में 70 योगा मैट वितरित किए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योगासनों का डेमो करके भी दिखाया गया।...
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ का चैक : माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने सौपा मुख्यमंत्री सुक्खू को

शिमला : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक करोड़ रूपए का चेक भेंट...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में एनएसएस युनिट दुारा राष्ट्रीय सेवा दिवस मनाया

गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई में कालेज के एनएसएस युनिट दुारा राष्ट्रीय सेवा दिवस मनाया गया। इस समय एनएसएस वलंटियर को अपने देश प्रति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र का दौरा कर निर्माणाधीन घांसीधार-खदराला सड़क तथा टुटुपानी में HPMC द्वारा स्थापित पैकिंग ग्रेडिंग हाउस का किया निरीक्षण

शिमला, अकतूबर 15 – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां रोहड़ू उपमंडल के नावर क्षेत्र में घांसीधार- खदराला सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक...
Translate »
error: Content is protected !!