पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष लगाया धरना सीपीआईएम ने : भगवंत मान सरकार में प्रशासन दुारा लोगो से धक्केशाही के आरोप करने के लगाए आरोप

by

गढ़शंकर । सीपीआईएम दुारा विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, महिंद्र बढ़ोयाण, नीलम बढ़ोयाण, रविंद्र नीटा व बख्शीश कौर के नेतृत्व में लगाया गया। इस दौरान पंजाब की आप सरकार , प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जिसमें बिभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि भगवंत मान सरकार में प्रशासन दुारा पिछली सरकारों से के समय से भी ज्यादा धक्केशही करने लगा है। उन्होंने आरेप लगाया कि गांव सतनौर की कलोनियों के गंदेपानी का निकास नहीं किया जा रहा। जिसके संबंध लोगो ने कई बार जिला अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से मिल की समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके है। लेकिन किसी ने भी उकत गंदे पानी की समस्या की और ध्यान नहीं दिया। गंदा पानी शामलाट जमीन में जो जा रहा था वह गंदा पानी रोकने के लिए भी कुछ लोग शामलाट जमीन में पत्थरों के ढेर लगाए जा रहे है। जव लोग उन्हें रोकते है तो पत्थरों के ढेर लगाने वाले लोग झूठियां शिकायतें देते है। शामलाट जमीन में पत्थर रखने के खिलाफ गांव गणमान्य लोगो ने समझौता करवा दिया कि आगे से शामलाट जमीन में कोई भी पत्थर नहीं रखेगा। लेकिन दो अप्रैल को उकत लोगो ने दोबारा गंदा पानी रोकने के लिए पत्थर वहां फेक दिए। जिस संबंधी पुलिस को शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। शामलाट जमीन में पत्थर फेंक कर गंदा पानी रोकने वाले व्यक्त्यिों की सहायता करने वाले व्यक्ति की कुर्सी एसएचओ गढ़शंकर अपने बराबर लगवाता है। इस दौरान एक झगड़े के चलते सात लोगो के खिलाफ गढ़शंकर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। जिसमें जिन लड़कियों के विवाह भी हो गए है उनके नाम भी डाले गए है। घायल व्यक्ति के चोट एक दांत में है तो सात लोग के खिलाफ मामला दर्ज करना हैरानीजनक है।
इसके ईलावा आप नेता के कहने पर एक व्यक्ति भजन सिंह व उसके बेटे और दामाद पर के खिलाफ धारा 420 तहत मामला दर्ज कर दिया गया। दामाद पर ने बाहर से 18 लाख रूपए चब्बेवाल में प्लाट खरीदने के लिए दिए भेजे थे और करीव दो लाख बकाया रह गया था। सिके लिए तया हुया था कि एनओसी देने के बाद बकाया दो लाख देकर रजिस्ट्री करवाने के बात तय हुई थी लेकिन प्लाट वेचने वाले ने एनओसी दी नहीं और मामल उल्ट भजना सिंहए उसके बेटे व जमाई पर दर्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली काग्रेसियों से भी आप की भगवंत मान सरकार धक्केशाही करने में आगे निकल गई है। उन्होंने चेतवानी दी कि अगर अगर लोगो को पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा।
उकत दोनों मामलों को लेकर एसएचओ करनैल सिंह ने सपंर्क करने पर कहा कि गंदे पानी के निकास का मामला बीडीपीओ का हम उसमें कुछ नहीं कर सकते। दूसरा मामला चब्बेवाल थाने में दर्ज हुया है। उससे हमारा कोई संबंध नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म : वीडियो बना रूपयों की मांग करने लगा, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

बरनाला : थाना महल कलां की पुलिस ने 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गांव लोहगढ़ के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पूर्वावलोकन कार्यक्रम का शुभारंभ कर उत्सव का ब्रॉशर किया जारी : 24 अक्तूबर से आरम्भ उत्सव के दौरान 19 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जनता को समर्पित की 12 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कुल्लू : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष 24 से 30 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला और कोचिंग स्टूडेंट का प्यार : 50 हजार में दी थी पति के मर्डर की सुपारी, प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर महिला ने रची साजिश

हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक महिला को कोचिंग स्टूडेंट से प्यार हो गया तो महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पति को दूध में नींद की...
Translate »
error: Content is protected !!