पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष लगाया धरना सीपीआईएम ने : भगवंत मान सरकार में प्रशासन दुारा लोगो से धक्केशाही के आरोप करने के लगाए आरोप

by

गढ़शंकर । सीपीआईएम दुारा विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, महिंद्र बढ़ोयाण, नीलम बढ़ोयाण, रविंद्र नीटा व बख्शीश कौर के नेतृत्व में लगाया गया। इस दौरान पंजाब की आप सरकार , प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जिसमें बिभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि भगवंत मान सरकार में प्रशासन दुारा पिछली सरकारों से के समय से भी ज्यादा धक्केशही करने लगा है। उन्होंने आरेप लगाया कि गांव सतनौर की कलोनियों के गंदेपानी का निकास नहीं किया जा रहा। जिसके संबंध लोगो ने कई बार जिला अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से मिल की समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके है। लेकिन किसी ने भी उकत गंदे पानी की समस्या की और ध्यान नहीं दिया। गंदा पानी शामलाट जमीन में जो जा रहा था वह गंदा पानी रोकने के लिए भी कुछ लोग शामलाट जमीन में पत्थरों के ढेर लगाए जा रहे है। जव लोग उन्हें रोकते है तो पत्थरों के ढेर लगाने वाले लोग झूठियां शिकायतें देते है। शामलाट जमीन में पत्थर रखने के खिलाफ गांव गणमान्य लोगो ने समझौता करवा दिया कि आगे से शामलाट जमीन में कोई भी पत्थर नहीं रखेगा। लेकिन दो अप्रैल को उकत लोगो ने दोबारा गंदा पानी रोकने के लिए पत्थर वहां फेक दिए। जिस संबंधी पुलिस को शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। शामलाट जमीन में पत्थर फेंक कर गंदा पानी रोकने वाले व्यक्त्यिों की सहायता करने वाले व्यक्ति की कुर्सी एसएचओ गढ़शंकर अपने बराबर लगवाता है। इस दौरान एक झगड़े के चलते सात लोगो के खिलाफ गढ़शंकर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। जिसमें जिन लड़कियों के विवाह भी हो गए है उनके नाम भी डाले गए है। घायल व्यक्ति के चोट एक दांत में है तो सात लोग के खिलाफ मामला दर्ज करना हैरानीजनक है।
इसके ईलावा आप नेता के कहने पर एक व्यक्ति भजन सिंह व उसके बेटे और दामाद पर के खिलाफ धारा 420 तहत मामला दर्ज कर दिया गया। दामाद पर ने बाहर से 18 लाख रूपए चब्बेवाल में प्लाट खरीदने के लिए दिए भेजे थे और करीव दो लाख बकाया रह गया था। सिके लिए तया हुया था कि एनओसी देने के बाद बकाया दो लाख देकर रजिस्ट्री करवाने के बात तय हुई थी लेकिन प्लाट वेचने वाले ने एनओसी दी नहीं और मामल उल्ट भजना सिंहए उसके बेटे व जमाई पर दर्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली काग्रेसियों से भी आप की भगवंत मान सरकार धक्केशाही करने में आगे निकल गई है। उन्होंने चेतवानी दी कि अगर अगर लोगो को पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा।
उकत दोनों मामलों को लेकर एसएचओ करनैल सिंह ने सपंर्क करने पर कहा कि गंदे पानी के निकास का मामला बीडीपीओ का हम उसमें कुछ नहीं कर सकते। दूसरा मामला चब्बेवाल थाने में दर्ज हुया है। उससे हमारा कोई संबंध नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने कांग्रेस से बागी हुए छह पूर्व विधायकों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी बागियों को...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने बापू धाम क्षेत्र में पदयात्रा निकाली : जिला न्यायालय के वकीलों से की बातचीत

चंडीगढ़, 1 मई: चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आज बापू धाम क्षेत्र में पदयात्रा की।  जहां उनके साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की, पूर्व मेयर सुभाष चावला...
article-image
पंजाब

“आयुष्मान भव” सेवा पखवाड़े का उद्देश्य लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना: DC कोमल मित्तल

होशियारपुर, 23 सितंबर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि 13 सितंबर को देश के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किया गया “आयुष्मान भव” कार्यक्रम जिले में प्रभावी तरीके से चल...
article-image
पंजाब

नैनवां के खेतों से अधेड़ व्यक्ति का शव मिला

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव नैनवां के खेतों में से एक अज्ञात शव मिला। लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने कबजे में लेकर शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर की मोरचरी...
Translate »
error: Content is protected !!