गढ़शंकर l पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष राजिंदर सिंह शुक्का व कंवर अरोड़ा ने इमिग्रेशन ऑफिस गढ़शंकर में नेत्रदान संस्था यूनिट गढ़शंकर को नेत्रदान करने का फॉर्म भरा ताकि मरणोपरांत बाद नेत्रदान किया जा सके।
बतां दे पिछले साल राजिंदर सिंह शुक्का की माता चचल कौर की मौत के बाद आंखें दान की थीं। इस अवसर पर नेत्रदान संस्था यूनिट गढ़शंकर के महासचिव प्रिंसिपल हरिकृष्ण गंगड , चेयरमैन डॉ. तरसेम सिंह, अध्यक्ष डॉ. लखविंदर सिंह, राजन मल्लन कैशियर आदि उपस्थित थे।
