पूर्व मंत्री मजीठिया एक बार फिर से सिट के सामने पटियाला में हुया पेश : मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया पूर्व अकाली नेता संधू के साथ धक्केशाही कर मुख्य गवाह बनने व उनके खिलाफ झूठा बयान देने के लिए किया जा रहा मजबूर

by

पटियाला : एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना की अगुवाई वाली सिट के सामने पटियाला में पूर्व  मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया शनिवार को एक बार फिर से पेश हुए। इस दौरान उन्होंने उन्हीनों ने आरोप लगाया कि मान सरकार उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहती है।  जिसके लिए पूर्व अकाली नेता उपकार सिंह संधू के साथ धक्केशाही कर उन्हें मुख्य गवाह बनने व उनके खिलाफ झूठा बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लेकिन मुझे देश की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

पूर्व  मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश में कहीं भी नहीं लिखा है कि उन्हें ड्रग मामले में सिट के सामने बार-बार पेश होना पड़ेगा। इसके बावजूद भगवंत मान की शह पर उन्हें बार-बार समन भेजकर बुलाया जा रहा है। जिससे साफ है कि यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। लेकिन वह मान से डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वह मान को दोबारा चुनौती देते हैं कि अगर उनमें दम है, तो सिट का प्रमुख खुद बनकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएं। तब वह मान के साथ दो-दो हाथ करेंगे।  एडीजीपी छीना के दफ्तर में अंदर जाने से पहले मीडिया से मजीठिया ने कहा कि सिट की सारी पूछताछ ऑन कैमरा रहती है। 18 दिसंबर को हुई पेशी में उन्होंने कैमरे के सामने बोला था कि शहीदी सप्ताह चल रहा है, इसलिए गुरसिख होने के नाते 26, 27 व 28 दिसंबर को उनका गुरु के चरणों में रहने का समय होता है। इन दिनों के दौरान वह पेशी पर नहीं आ सकेंगे। बावजूद इसके सीएम भगवंत मान की शह पर शरारत करते हुए पहले उन्हें 27 दिसंबर को सिट के सामने पेश होने के लिए समन जारी कर दिया। समय मांगने के बावजूद उन्हें दोबारा आज फिर बुला लिया गया है। इससे साफ होता है कि सरकार उनके खिलाफ झूठा केस डालने की जल्दबाजी में है।

                                उन्होंने इस मौके सिट प्रमुख एडीजीपी छीना का रिटायरमेंट लैटर दिखाते कहा कि इस समय उन्हें विदायगी पार्टियां करनी थीं, लेकिन एडीजीपी उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रहे हैं। पता नहीं एडीजीपी की क्या मजबूरियां हैं। मजीठिया ने तंज कसते कहा कि इसके लिए तो छीना को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए।   उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर सवाल पूछ चुके हैं कि यह किस तरह की न्यायिक प्रणाली है।   उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ से बचने के लिए डर कर भाग रहे हैं। वह वैसे नहीं हैं। वह कानून का पालन करने वालों में से हैं। इसलिए परिवारिक मजबूरियां होने के बावजूद जब भी सिट बुलाती है, वह पूछताछ के लिए आ जाते हैं।

  मामला क्या है –   मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर 2021 को ड्रग मामले में केस दर्ज हुआ था। पांच महीने अंदर रहने के बाद वह 10 अगस्त 2022 को पटियाला जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। 18 दिसंबर की पिछली पेशी में मजीठिया से करीब सात घंटे सिट ने पूछताछ की थी। 27 दिसंबर को दोबारा उन्हें सिट ने बलाया था, लेकिन मजीठिया ने जवाबों के संबंधी कागजात इकट्ठा करने को कुछ समय मांगा था। जिसके बाद आज सिट के बुलाने पर एडीजीपी छीना के कार्यलया में पेश हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैलाश मानसरोवर यात्रा शिपकी-ला से शुरू करने का मामला केंद्र सरकार से उठाएंगेः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला के शिपकी-ला में सीमा पर्यटन गतिविधियों का किया शुभारंभ  किन्नौर :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज किन्नौर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र शिपकी-ला में सीमा पर्यटन गतिविधियों का शुभारम्भ...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज के नए शैक्षणिक वर्ष का प्रॉस्पेक्टस जारी

गढ़शंकर,  10 जुलाई: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में नए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी सदस्य डाॅ. जंग बहादुर सिंह राय विशेष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 1 जून 2024 से कई नियमों में बदलाव : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में टेस्ट देना जरूरी नहीं होगा

नई दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 1 जून 2024 से कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसमें एक नियम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से जुड़ा है। दरअसल, 1 जून से अब...
article-image
पंजाब

67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव कैसे हारी?… पूरा गणित प्रशांत किशोर ने समझाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे न केवल चौंकाने वाले रहे, बल्कि दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लेकर आए। आम आदमी पार्टी , जिसने 2015 में 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज...
Translate »
error: Content is protected !!