होशियारपुर 4 फरवरी : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय आवास एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर उन्हें तलवाड़ा की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें तलवाड़ा विजिट का निमंत्रण दिया। खन्ना ने उन्हें बताया कि तलवाड़ा जिला होशियारपुर का एक महत्वपूर्ण क़स्बा है यहाँ बी.बी.एम.बी. का कार्यालय तथा बी.बी.एम.बी. अस्पताल स्थित हैं जहाँ से लोग सेहत सुविधाएं ले रहे हैं परन्तु पंजाब सरकार की अनदेखी के चलते तलवाड़ा तथा इर्द गिर्द के निवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं। खन्ना ने मनोहर लाल खट्टड़ से तलवाड़ा की विजिट कर यहाँ के लोगों की समस्याओं का जमीनी स्तर पर जायजा लेकर इनका समाधान करने के लिए आग्रह किया जिसको केंद्रीय आवास एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टड़ ने स्वीकार किया और जल्द तलवाड़ा में विजिट करने का आश्वासन दिलाया।
पूर्व सांसद खन्ना ने तलवाड़ा विजिट का निमंत्रण आवास एवं विद्युत केन्द्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिया
Feb 04, 2025