गढ़शंकर : 72वें गणतंत्र दिवस मौके पूर्व सैनिकों की संस्था दी एक्स सर्विसमैन वैल्फेयर सोसायटी गढ़शंकर द्वारा एक समागम आयोजित किया गया। इस समगाम में मुख्यातिथि के रूप में सोसायटी के चेयरमैन कैप. आर.एस. पठानिया ने शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पूर्व सैनिकों ने देश को संदेश देते कहा कि वे आज भी देश को किसी भी आने वाली समस्या में देश के साथ खड़े हैं। इस मौके प्रधान कैप्टन दीदार सिंह, उप चेयरमैन हरमिंदर सिंह, सुबेदार बलवीर सिंह राणा, हवालदार चमन लाल, सचिव महिंदर पाल, कोषाध्यक्ष दिनश सिंह राणा, नायक शाम सुंदर दत्ता, हवालदार रननजोध सिंह, प्रेम सिंह, मेजर केवल सिंह, कैप. अमरीक सिंह, प्रशोत्तम सिंह, कैप. महिंदर पाल, बलवीर सिंह, कैप. सुरिंदर पाल, राज कुमार, विनय कुमार व अन्य हाजिर थे।