गढ़शंकर: मुलाजिम तथा पेंशनर तालमेल संघंर्ष कमेटी पंजाब स्टेट पावर तथा ट्रांसमीशन कार्पोरेशन लिम. द्वारा आपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन विधायक गढ़शंकर जय कृषण सिंह रौड़ी को दिया गया।
इस मौके संघंर्ष कमेटी के नेताओं ने बताया कि कमेटी ने अपनी मांगें मनवाने के लिए 25 नवंबर 2020 तथा 03 मार्च 2021 को पटियाला में विशाल प्रादेश स्तरीय धरने देकर मुख्य मंत्री के घर मोती महल की ओर रोष मार्च भी निकाले जिसके बाद जिला प्रसाशन ने मुख्य मंत्री के साथ बैठक कराने का आश्वासन देकर धरने खत्म करा दिए। पर संघंर्ष कमेटी को कई वार बैठकों का समय देने के बाद उनकी बैठक मुख्य मंत्री के साथ कराई नहीं गई जिसका मुलाजिम तथा पेंशनर में काफी रोष पाया जा रहा है। विधायक गढ़शंकर रौड़ी ने संघंर्ष कमेटी को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात सरकार तक जारूर पहुंचाएंगे। इस मौके संघर्ष कमेटी के कई मुलाजिम तथा पेंशनर उपस्थित थे।
आ