गुरदासपुर : गांव घुम्मनकलां में तीन नकाबपोश आरोपितों ने बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर मंगलवार रात पेट्रोल बम से हमला कर दिया। बम घर के आंगन में गिरा, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हो पाया। थाना घुम्मनकलां की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें घर के बाहर से पेट्रेल बम फेंका जाता दिखाई देता है। पेट्रोल बम के कारण घर के आंगन में फैली आग दिखाई देती है। रात का अंधेरा होने के कारण आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। बीएसएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। उनके घर में शादी का फंक्शन है। इसके लिए उनके विदेश में रहते बच्चे भी आए हुए हैं। बच्चे रात को सैर कर घर लौटे थे। इस दौरान सभी खाना खाने लगे तो बाहर आंगन में धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आंगन में आग की लपटें उठ रही थीं। किसी ने पेट्रोल बम से घर पर हमला किया था। रात होने के कारण सीसीटीवी में आरोपितों के धुंधले से चेहरे दिखाई दिए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस : तीनों आरोपितों ने कपड़े से मुंह ढक रखे थे। उन्होंने उसी समय इसकी सूचना थाना घुम्मनकलां को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें खुद इस बात की समझ नहीं आ रही कि आखिर किसी ने उनके घर को निशाना किस लिए बनाया है।
खंगाली जा रही CCTV कैमरे की फुटेज : थाना घुम्मनकलां की एसएचओ सिमरजीत कौर सोही ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया है। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन लोग घर के बाहर आते दिखाई देते हैं, लेकिन रात होने के कारण फुटेज काफी धुंधली है। पुलिस गली में अन्य घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।