पेट्रोल बम से बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर हमला : सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

by

गुरदासपुर  : गांव घुम्मनकलां में तीन नकाबपोश आरोपितों ने बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर मंगलवार रात पेट्रोल बम से हमला कर दिया। बम घर के आंगन में गिरा, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हो पाया।  थाना घुम्मनकलां की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

                                     वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें घर के बाहर से पेट्रेल बम फेंका जाता दिखाई देता है। पेट्रोल बम के कारण घर के आंगन में फैली आग दिखाई देती है। रात का अंधेरा होने के कारण आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है।  बीएसएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। उनके घर में शादी का फंक्शन है। इसके लिए उनके विदेश में रहते बच्चे भी आए हुए हैं। बच्चे रात को सैर कर घर लौटे थे।  इस दौरान सभी खाना खाने लगे तो बाहर आंगन में धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आंगन में आग की लपटें उठ रही थीं। किसी ने पेट्रोल बम से घर पर हमला किया था। रात होने के कारण सीसीटीवी में आरोपितों के धुंधले से चेहरे दिखाई दिए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस :  तीनों आरोपितों ने कपड़े से मुंह ढक रखे थे। उन्होंने उसी समय इसकी सूचना थाना घुम्मनकलां को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें खुद इस बात की समझ नहीं आ रही कि आखिर किसी ने उनके घर को निशाना किस लिए बनाया है।

खंगाली जा रही CCTV कैमरे की फुटेज :   थाना घुम्मनकलां की एसएचओ सिमरजीत कौर सोही ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया है। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन लोग घर के बाहर आते दिखाई देते हैं, लेकिन रात होने के कारण फुटेज काफी धुंधली है। पुलिस गली में अन्य घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यह मर्डर है – कोई महिला निर्वस्त्र होकर सुसाइड नहीं करेगी : हाई कोर्ट ने पति की सजा रखी बरकरार

केरल हाईकोर्ट में एक मामला सामने आया, जहां एक महिला की बॉडी निर्वस्त्र लटकी हुई मिली थी. इस केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा, कोई महिला निर्वस्त्र होकर सुसाइड नहीं करेगी,...
article-image
पंजाब

सिविल हॉस्पिटल गढ़शंकर में मरीजों निशुल्क डेंचर बांटे

गढ़शंकर, 19 अक्तूबर: सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल गढ़शंकर में 16वां दांतों का निशुल्क पखवाड़ा मनाया गया। एसएमओ डॉक्टर संतोख राम के नेतृत्व में तथा डेंटल सर्जन डॉक्टर हरगोपाल...
article-image
पंजाब

चंद मिनट के 3 करोड़ लेता है ये सिंगर – कभी हिंदू से बन गया था मुस्लिम : अंबानी भी हैं इनके फैन, नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिल्मों की कहानी लोगों को जितना बांधे रखती है उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को कई बार सीट से चिपकाए रखते हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो अपनी स्टोरी लाइन से...
article-image
पंजाब

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे एक वार्षिक वैश्विक वकालत दिवस : हाथ धोना विभिन्न रोगों के प्रसार से बचाव की पहली पंक्ति

गढ़शंकर: ग्लोबल हैंडवाशिंग डे एक वार्षिक वैश्विक वकालत दिवस है जो बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए एक आसान, प्रभावी और किफायती साबुन से हाथ धोने की वकालत करने के लिए समर्पित...
Translate »
error: Content is protected !!