पेट्रोल बम से बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर हमला : सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

by

गुरदासपुर  : गांव घुम्मनकलां में तीन नकाबपोश आरोपितों ने बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर मंगलवार रात पेट्रोल बम से हमला कर दिया। बम घर के आंगन में गिरा, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हो पाया।  थाना घुम्मनकलां की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

                                     वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें घर के बाहर से पेट्रेल बम फेंका जाता दिखाई देता है। पेट्रोल बम के कारण घर के आंगन में फैली आग दिखाई देती है। रात का अंधेरा होने के कारण आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है।  बीएसएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। उनके घर में शादी का फंक्शन है। इसके लिए उनके विदेश में रहते बच्चे भी आए हुए हैं। बच्चे रात को सैर कर घर लौटे थे।  इस दौरान सभी खाना खाने लगे तो बाहर आंगन में धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आंगन में आग की लपटें उठ रही थीं। किसी ने पेट्रोल बम से घर पर हमला किया था। रात होने के कारण सीसीटीवी में आरोपितों के धुंधले से चेहरे दिखाई दिए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस :  तीनों आरोपितों ने कपड़े से मुंह ढक रखे थे। उन्होंने उसी समय इसकी सूचना थाना घुम्मनकलां को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें खुद इस बात की समझ नहीं आ रही कि आखिर किसी ने उनके घर को निशाना किस लिए बनाया है।

खंगाली जा रही CCTV कैमरे की फुटेज :   थाना घुम्मनकलां की एसएचओ सिमरजीत कौर सोही ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया है। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन लोग घर के बाहर आते दिखाई देते हैं, लेकिन रात होने के कारण फुटेज काफी धुंधली है। पुलिस गली में अन्य घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज ठीक ढंग से वितरण ना करके गरीबों का शोषण कर रही पंजाब सरकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि केंद्र सरकार कोरोना काल के समय से लगातार 90 करोड़ गरीबों को प्रधानमत्री गरीब कलियाणा अन्न योजना...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

गढ़शंकर, 5 जून: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में विज्ञान और एनएसएस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर...
पंजाब

गुमशुदा नौजवान का गांव कुनैल के पास से  शव बरामद 

गढ़शंकर, 11 फरवरी  : नौजवान विश्वजीत सिंह उर्फ अमन पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव थाना पुलिस स्टेशन नूरपुर बेदी गत 7 फरवरी से घर से किसी धार्मिक स्थल पर गया था जो वापिस नहीं...
article-image
पंजाब

इच्छा के खिलाफ ना किया जाए तबादला: एसओआई योजना के तहत स्कूलों में प्रधानाध्यापकों का तबादला इनकी इच्छा के खिलाफ न किया जाए : डीटीएफ

गढ़शंकर । पंजाब सरकार ने विभिन्न जिलों के 117 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस (एसओई) योजना के तहत लाने और उन्में सिर्फ नौवीं से बारहवीं कक्षाओं तक की कक्षाएं संचालित करने...
Translate »
error: Content is protected !!