पेट्रोल बम से बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर हमला : सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

by

गुरदासपुर  : गांव घुम्मनकलां में तीन नकाबपोश आरोपितों ने बीएसएफ के रिटायर सब-इंस्पेक्टर के घर पर मंगलवार रात पेट्रोल बम से हमला कर दिया। बम घर के आंगन में गिरा, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हो पाया।  थाना घुम्मनकलां की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

                                     वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें घर के बाहर से पेट्रेल बम फेंका जाता दिखाई देता है। पेट्रोल बम के कारण घर के आंगन में फैली आग दिखाई देती है। रात का अंधेरा होने के कारण आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है।  बीएसएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। उनके घर में शादी का फंक्शन है। इसके लिए उनके विदेश में रहते बच्चे भी आए हुए हैं। बच्चे रात को सैर कर घर लौटे थे।  इस दौरान सभी खाना खाने लगे तो बाहर आंगन में धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आंगन में आग की लपटें उठ रही थीं। किसी ने पेट्रोल बम से घर पर हमला किया था। रात होने के कारण सीसीटीवी में आरोपितों के धुंधले से चेहरे दिखाई दिए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस :  तीनों आरोपितों ने कपड़े से मुंह ढक रखे थे। उन्होंने उसी समय इसकी सूचना थाना घुम्मनकलां को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें खुद इस बात की समझ नहीं आ रही कि आखिर किसी ने उनके घर को निशाना किस लिए बनाया है।

खंगाली जा रही CCTV कैमरे की फुटेज :   थाना घुम्मनकलां की एसएचओ सिमरजीत कौर सोही ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया है। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन लोग घर के बाहर आते दिखाई देते हैं, लेकिन रात होने के कारण फुटेज काफी धुंधली है। पुलिस गली में अन्य घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एएफएसओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा

होशियारपुर, 14 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के एएफएसओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के खाते में आया मेडल : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली । पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आया था। लेकिन पहले दिन मनु भाकर ने मेडल की आस जगाई थी। दूसरे दिन हुए फाइनल...
article-image
पंजाब

थाना गढ़ंशकर में भी दफ्तरी स्टाफ ने पौधारोपण कर ग्रीन चुनाव संबंधी ली शपथ : एस.डी.एम ने ग्रीन मिशन कमेटी की बैठक कर सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण के दिए निर्देश

गढ़शंकर, 20 मई :  लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के जनरल पर्यवेक्षक डा.  हीरा लाल की ओर से दिए गए निर्देशों पर 045 गढ़शंकर में आज ग्रीन मिशन कमेटी की बैठक एस.डी.एम-कम-सहायक रिर्टनिंग अधिकारी गढ़शंकर शिवराज...
article-image
पंजाब

पत्नी की चाकू मार कनाडा में की हत्या, वारदात की वीडियो बना मां को भेजी : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया था

लुधियाना : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन पिता ने कनाडा पहुंचने के पांच दिनों बाद ही अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतका...
Translate »
error: Content is protected !!