पेरिस ओलंपिक 2024 : विनेश फोगाट को इस दिन मिलेगा सिल्वर मेडल ! CAS ने दिया बड़ा अपडेट

by

नई दिल्ली : भारत की रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल मिलने पर सस्पेंस बना हुआ है. 50 किलोवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. 7 अगस्त को मुकाबले के दिन विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पेर्ट (CAS) में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले पर CAS ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बड़ा अपडेट दिया है.

इस दिन आएगा विनेश के मेडल मामले पर फैसला : CAS की ओर से आज (9 अगस्त) को विनेश फोगाट के मामले में बयान जारी किया गया. इस बयान में उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट की ओर से 7 अगस्त को एप्लीकेशन दी गई थी. इसमें विनेश ने शुरू में निवेदन किया था कि उनको फाइनल में क्वालिफाई करने की अनुमति दी जाए और वह गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए योग्य मानी जाएं.

CAS ने आगे कहा कि विनेश के मामले में एड हॉक डिवीजन प्रक्रिया तेज है, लेकिन एक घंटे के भीतर योग्यता पर फैसला देना संभव नहीं है. मामले को ऑस्ट्रेलिया की जज डॉ एनाबेल बेनेट एसी एससी (Dr Annabell Bennett AC SC) के पास भेजा गया है. इस मामले में वह एकमात्र मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगी. डॉ बेनेट आज विनेश की याचिका पर सुनवाई करने वाली हैं. हालांकि फैसले के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है. विनेश के मेडल मामले पर फैसला ओलंपिक खत्म होने से पहले आने की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन 11 अगस्त को हो रहा है. यानी विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, यह रविवार को ही पता चल पाएगा.

उधर ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके पास पहला ओलंपिक मेडल जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण फाइनल वाले दिन उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस जालंधर की टीम ने नामधारी फुटबॉल अकादमी को हराकर टूर्नामेंट का प्रथम जीता ईनाम : कॉलेज वर्ग में सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने गढ़शंकर को और ग्रामीण वर्ग में पद्दी सूरा सिंह ने धमाई को हराकर जीता प्रथम पुरस्कार

गढ़शंकर, 12 फरवरी: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा भारतीय आप्रवासी दर्शन सिंह पिंका की माता जोगिंदर कौर को समर्पित खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 21वां राज्य स्तरीय ओलंपियन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिना अनुमति के गिरफ्तार नहीं किए जा सकेंगे सरकारी कर्मी : कांस्टेबलों का काडर भी होगा अब राज्य स्तर का, भर्ती करेगा राज्य पुलिस बोर्ड

एएम नाथ। धर्मशाला : राज्य सरकार की अनुमति से ही ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा। कांस्टेबलों का काडर भी अब राज्य स्तर का होगा। भर्ती राज्य पुलिस बोर्ड करेगा।...
पंजाब

सुशील कालिया आत्महत्या मामले : पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी, राजकुमार शर्मा, अंजू शर्मा, अक्षय शर्मा सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर में कांग्रेस से पूर्व पार्षद सुशील कालिया आत्महत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को सुसाइड नोट में मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिछले 2...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन : एन.सी.सी. का उद्देश्य युवाओं को एकता और अनुशासन सिखाना – डॉ. शांडिल

एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि एन.सी.सी. (नेशनल कैडेट कोर) का उद्देश्य युवाओं को एकता और अनुशासन...
Translate »
error: Content is protected !!