शिमला। शिमला में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छोटा शिमला में सामने आया है। पीड़ित ने 75 हजार रुपए दिए थे, लेकिन 4 महीने तक उसे सिर्फ 26 हजार रुपए ब्याज मिला। साइबर पुलिस स्टेशन शिमला में अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटा शिमला निवासी मनोज ठाकुर नाम ने अपनी शिकायत में कहा कि नवंबर 2021 में उसके दोस्त अविनाश ने उसे सनटैक.काम नाम की एप दिखाई। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति जोगिंदर कुमार ने कहा कि वे इस एप के जरिए पैसे दोगुना करता है। इसलिए पैसे इन्वेस्ट करो। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने उक्त व्यक्ति जोगिंदर कुमार के कहने पर उसके खाते में 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जोगिंदर ने उसे 4 महीने तक लगभग 26 हजार रुपए ब्याज दिया। लेकिन उसके बाद उसने पैसे देने बंद कर दिए। शेष बकाया राशि 49 हजार रुपए अभी भी नहीं दिए। साइबर पुलिस स्टेशन शिमला ने जीरो एफआईआर के तहत आईपीसी की धारा- 420, 120-बी और 66-डी, आईटी एक्ट के तहत केस मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पैसे डबल : लिए 75 हजार, 4 महीने में किए 26 हजार वापिस, 49 हजार ठगे
Nov 26, 2022