प्रताप सिंह बाजवा सोमवार को होंगे पेश : पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया

by

 नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा 50 बमों वाले बयान के मामले में मोहाली स्थित स्टेट साइबर सेल में दर्ज केस के सिलसिले में सोमवार को जांच टीम के सामने पेश होंगे। उन्होंने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इससे पहले बाजवा को आज (गुरुवार) पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह बाहर होने के कारण पेश नहीं हो सके। उन्होंने अपनी मजबूरी पुलिस अधिकारियों को बता दी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करते हुए बाजवा की गिरफ्तारी पर 7 मई तक रोक लगा दी थी। कोर्ट ने यह भी कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर नोटिस देकर कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही, बाजवा को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

 विवाद की शुरुआत :  प्रताप सिंह  बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।” इस बयान के बाद 13 अप्रैल को मोहाली के साइबर क्राइम थाने में उनके खिलाफ एक महिला पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद करीब 6 घंटे तक उनसे पूछताछ भी की गई थी।    13 अप्रैल को इंटरव्यू का टीजर जारी होते ही विवाद शुरू हो गया। उसी दिन दोपहर 12 बजे एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल, बाजवा के घर पहुंचीं और उनसे ग्रेनेड की जानकारी का स्रोत पूछा, लेकिन बाजवा ने जांच में सहयोग नहीं किया।इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो जारी कर बाजवा से सवाल किया कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली? क्या उनके पाकिस्तान से संबंध हैं, जो आतंकवादी उन्हें सीधे फोन कर जानकारी दे रहे हैं? मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि जब यह जानकारी न राज्य इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्रीय एजेंसियों के पास, तो क्या बाजवा इन बम धमाकों का इंतजार कर रहे थे ताकि राजनीति कर सकें?

पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए समन भेजा  :  13 अप्रैल की शाम को पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए समन भेजा और 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पेश होने को कहा। बाजवा उस दिन पेश नहीं हुए और उनके वकीलों ने एक दिन का समय मांगा। इसके बाद उन्हें 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बुलाया गया। उसी दिन बाजवा के वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और उन्हें शाम 4 बजे एफआईआर की कॉपी सौंपी गई।

बाजवा ने  की हाईकोर्ट में याचिका दाखिल :  15 अप्रैल को प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की। उसी दिन दोपहर में कांग्रेसी नेता और उनके समर्थक चंडीगढ़ में इकट्ठा हुए। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से रात 8 बजे तक मोहाली पुलिस ने बाजवा से पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने साइबर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Passing out parade held at

Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/June 6 : Passing out parade of 268 batch held at PRTC Jahan Khelan .On this occasion Sub Inspector Rajeev Duggal was awarded DGP Disc by Commandant PRTC Jahan Khelan, Jagmohan Singh PPS....
पंजाब

बाला जी की भव्य चौंकी 7 नंबबर को : इंटरनेशनल गायक गौतम जालंधरी और अजय माही बाला जी का गुणगान करेंगे

होशियारपुर, 6 नवंबर : श्री राम के दुलारे हनुमान दल हरि नगर वालों की बैठक प्रधान मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुनीश शर्मा ने बताया की श्री हनुमान...
article-image
पंजाब

गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, दसूहा—लड़कियों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है: दीप गगन सिंह गिल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दसूहा स्थित गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन क्षेत्र की बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। कॉलेज के डिप्टी मैनेजर दीप गगन सिंह...
article-image
पंजाब

कैप्टन सरकार ने बेजमीने किसानों व मजदूरों को 580 करोड़ का कर्ज माफ कर एक और वायदा निभाया : गोल्डीे

गढ़शंकर : गांव बस्सी, खुरालगढ़ साहिब, कालेवाल बीत, सेखोवाल, सीहवां व सेखोवाल में मीटिंगों में काग्रेस के पूर्व विधेयक लव कुमार गोल्डी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली काग्रेस सरकार की साढ़े चार...
Translate »
error: Content is protected !!