प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित करें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ – मोहन लाल ब्राक्टा

by
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति की बैठक में कल्याणकारी योजनाओं पर की गई चर्चा
एएम नाथ। मंडी, 14 जून।  मंडी जिला के अध्ययन प्रवास पर पहुंची हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक आज यहां सभापति श्री मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति के सदस्य एवं विधायक सर्वश्री विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, श्रीमती रीना कश्यप, चंद्रशेखर, लोकेंदर कुमार, दीप राज व सुश्री अनुराधा राणा विशेष रूप से इसमें उपस्थित रहे।
समिति ने जिला मंडी के अपने प्रवास के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का अध्ययन किया। साथ ही समिति ने इस संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श भी किया और उपयोगी सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए।
अपने संबोधन में सभापति श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी विभागों का दायित्व है। विशेष तौर पर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का समयबद्ध व त्वरित लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी जिला में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और अधिकारियों से अपने कार्यों में और सुधार लाते हुए निरंतर बेहतर कार्य करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए निधि का आवंटन किया जाता है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि इस विकास निधि का समुचित व सही ढंग से उपयोग हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदत्त निधि को अनावश्यक रूप से बैंक खातों में जमा रखने की प्रवृत्ति पर कड़ाई से रोक सुनिश्चित की जानी चाहिए। इससे कार्यों को अनुमानित लागत में पूरा करने के साथ ही पात्र लोगों को भी समय पर इसका भरपूर लाभ मिलता है।
समिति के सभी सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे व बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मंडी जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23, वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में प्रदत्त कुल बजट एवं उसके सापेक्ष किए गए व्यय की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आश्वस्त किया कि आज की बैठक में माननीय समिति की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों एवं सुझावों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, समिति के साथ आए अवर सचिव एवं समिति अधिकारी संजय कुमार, प्रतिवेदक टीकम वर्मा व देवेश पठानिया, वरिष्ठ सहायक देवेंद्र शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पांगी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आज यहां चंबा जिला के पांगी क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने लिया हालात का जायजा

एएम नाथ। चम्बा : पूर्व शिक्षा मंत्री व पूर्व विधायक डलहौजी आशा कुमारी ने गांव एलेननाली का दौरा किया। उन्होंने भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हेड कांस्टेबल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

एएम नाथ। मंडी : हिमाचल के मंडी में युवती पर गोली चलाने के आरोप में जिले के सरकाघाट पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर...
हिमाचल प्रदेश

आदर्श सौर ऊर्जा राजस्व गांव को मिलेगी एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि – अनुपम कश्यप

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित,  सोलर पैनल लगाने पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान रोहित भदसाली। शिमला, 05 नवम्बर – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ...
Translate »
error: Content is protected !!