एजेंटों की चाल का शिकार हुआ प्रदीप सिंह गांव में करता था खेतीबाड़ी।
मोनिका भारद्वाज गढ़शंकर – दोआबा इलाके में जगह जगह लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंटों का मकड़जाल फैला हुआ है और बेरोजगार लोग विदेश जाने के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगाकर हर खतरा मोल लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। एजेंट उन्हें सब्जबाग दिखाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यहां से किसी अन्य व्यक्ति के पासपोर्ट पर दूसरा व्यक्ति विदेश जाने के आरोप में पकड़ा गया है। पकड़े गए युवक का नाम प्रदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी घागों गुरु थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है और उक्त युवक होशियारपुर के एजेंट समर सिंह के माध्यम से उपलब्ध कराए पासपोर्ट जोकि सुखवंत सिंह का था पर फ्रांस होते हुए इटली के रोम शहर जाना था। गांव के सरपंच रतन सिंह सरपंच ने बताया कि उसका भतीजा 31 वर्षीय प्रदीप सिंह गांव में अपने पिता बलवीर सिंह के साथ खेतीबाड़ी का काम करता था।