प्रदेश ही नहीं, देश में हंसी का पात्र बन रही अपने फैसलों से सुक्खू सरकार – जयराम ठाकुर

by

एएम नाथ। शिमला : दो साल से अधिक समय से खाली पदों को खत्म करने की अधिसूचना और अगले ही दिन बैक डेट उसमें बदलाव करने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। शनिवार को शिमला में प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को काम बंद करने वाली पल-पल पलटू की सरकार के नाम से याद किया जाएगा। अपने फैसलों से सुक्खू सरकार प्रदेश ही नहीं, देश में हंसी का पात्र बन रही है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस पांच लाख नौकरियों की गारंटी देकर सत्ता में आई। पहली कैबिनेट में सरकार ने एक लाख नौकरियों का एलान किया गया था।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल में 2 लाख नौकरियां देने की जगह कांग्रेस सरकार ने रिक्तियों के नाम पर करीब 1.50 लाख पदों को खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दी। बजट बुक से नौकरियां खत्म करने की बात कही गई। शुक्रवार को जारी की अधिसूचना में साल 2012 की धूमल सरकार के फैसले का हवाला दिया गया है। जबकि उनके समय हुई अधिसूचना में पद खत्म करने का कोई जिक्र नहीं था। सरकार ने 23 अक्तूबर को एक अधिसूचना जारी की, उस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई तो शनिवार सबुह बैक डेट से एक और अधिसूचना जारी कर लीपापोती करने का प्रयास किया गया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हैरानी की बात यह है की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि मीडिया ने पूरी अधिसूचना नहीं पढ़ी, विपक्ष को भी समझ नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रह्मांड का पूरा ज्ञान दो ही लोगों के पास है। सरकार ने अभी तक टॉयलेट टैक्स वापस नहीं लिया, एचआरटीसी लगेज टैक्स की भी अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री गलत करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे क्योंकि खुद विवश हैं। मुख्यमंत्री गलत खुद करते हैं और दोष दूसरों पर मढ़ते हैं। मुख्यमंत्री डोडरा-क्वार जाने का ढिंढोरा पीट रहे, हम कोविड काल में डाॅक्टर और वैक्सीन लेकर डोडरा-क्वार गए थे। मुख्यमंत्री आर्थिक संकट को लेकर गंभीर होते तो सलाहकार, चेयरमैन और सीपीएस हटाते। विधानसभा में जिन सलाहकारों को हटाने की मुझे सलाह देते थे आज उनके साथ दिल्ली घूम रहे हैं।  हरियाणा कांग्रेस ने हाईकमान को दी लिखित रिपोर्ट में हिमाचल सरकार की विफलता को विधानसभा चुनावों में हार का कारण बताया है।

हिमाचल में कांग्रेस की झूठी गारंटियां पूरे देश के लिए उदाहरण बन गई हैं। झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों में भी हिमाचल सरकार की झूठी गारंटियों को मुद्दा बनाया जाएगा। बिलासपुर में बीते दिनों हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में ही नहीं कई और जगहों पर भी कांग्रेस विधायकों और नेताओं के लंच और डिनर चल रहे हैं। अपनी सरकार की नाकामी से कांग्रेस के विधायक और नेता नाराज हैं। हम इनकी बैठकों पर नजर बनाए हुए हैं। सही समय आने पर आपको पूरी जानकारी देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब सरकार ने अमृतपाल के 7 साथियों पर लगा NSA हटाया – असम से वापस लाए जाएंगे

पंजाब की आम आदमी पार्टी  सरकार ने खालिस्तान समर्थक नेता और सांसद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून  हटाने का फैसला किया है. फिलहाल ये सभी असम की डिब्रूगढ़ जेल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शहीद भगत सिंह आतंकवादी कहना वर्दाशत नहीं किया जायेगा :जरनैल सनोली

ऊना ; शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली प्रधान जरनैल सनोली ने सिमरनजीत सिंह मान दे व्यान की कडे शब्दों में निदां की है । सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत : पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी चार दिन पहले- अस्पतालों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़। शहर में कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती लुधियाना निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मरीज को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

UPSC में क्षितिज राणा का 824वां रैंक : क्षितिज राणा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में बतौर डीएसपी प्रोबेशनर के रूप में सेवा दे रहे

कांगड़ा : कांगड़ा जिले के उपमंडल पालमपुर के गांव कंडवाड़ी के बेटे क्षितिज राणा ने यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने प्रदेश, क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस परीक्षा में 824वां...
Translate »
error: Content is protected !!