प्रधानमंत्री जीएसटी कम कर राहत दे रहे हैं तो मुख्यमंत्री टैक्स पर टैक्स लाद रहे हैं : जयराम ठाकुर

by

अतिरिक्त वस्तु कर वापस लेकर प्रदेशवासियों को आपदा में राहत दे सरकार

नेस्ट जैनरेशन जीएसटी देशवासियों को प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा तोहफा

जिन वस्तुओं का यूपीए सरकार 30% टैक्स लेती थी आज ज्यादातर 5% के दायरे में हैं

एएम नाथ। सोलन : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोलन का दौरा कर नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म संगोष्ठी को संबोधित किया। अपनी यात्रा के दौरान वह सर्वप्रथम माता माँ शूलिनी देवी दरबार पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय बाद देश को इतना मजबूत नेतृत्व मिला है। यह हम देशवासियों का सौभाग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन काल भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शितायुक्त, जनहित के लिए समर्पित है। 11 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियां से भरा रहा है। मोदी सरकार हर दिन देशवासियों को राहत देने का काम करती है जबकि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार टैक्स का बोझ डालकर प्रदेशवासियों को हर दिन परेशान करती है।

जब प्रधानमंत्री ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू करके देशवासियों को कर से राहत दी तो हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने रातों रात चुपके एडिशनल गुड्स टैक्स यानी एजीटी बढ़ाकर 16 रुपए कर दिया। जिससे सीमेंट छह रुपए महंगा हो गया। यह फैसला 15 सितंबर की कैबिनेट बैठक में ही गुपचुप तरीके से किया गया। हैरानी की बात यह है कि मीडिया ब्रीफिंग में सरकार के प्रतिनिधि ने इसका जिक्र भी नहीं किया। एक तरफ प्रदेश में मोदी सरकार सीमेंट के दाम में ₹40 की कमी करती है तो सुक्खू सरकार 6 रुपए की वृद्धि कर देती है। आपदा ग्रस्त प्रदेश वासियों को राहत देने के लिए हिमाचल सरकार तत्काल एजीटी वापस ले। टैक्स लादकर सरकार चलाने का फार्मूला मुख्यमंत्री को बंद करना होगा।


जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में जो देश और प्रदेश के लोगों को जिन वस्तुओं पर 30% टैक्स देना पड़ता था वह वस्तुएं आज 5% टैक्स के दायरे में आ रही हैं। यूपीए के कार्यकाल में पेंट, डिटर्जेंट, शैंपू,कॉफी, टूथपेस्ट, मिनरल वाटर, कॉस्मेटिक जैसे रोजमर्रा के सामानों पर 30% का टैक्स लगाया जाता था लेकिन नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी में इन पर 5% टैक्स ही लग रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सुक्खू सरकार जन विरोधी सरकार है। नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी से पूरे देश के लोग खुश हैं सिर्फ कांग्रेस के नेता दु:खी हैं। जबकि कांग्रेस के केंद्रीय नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं।


जयराम ठाकुर ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी देशवासियों को सरकार द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है। इस जीएसटी के सुधार लागू होने के बाद से चार पहिया वाहन की खरीद पर भी कम से कम 50 हजार और मोटरसाइकिल खरीदने पर भी कम से कम 10 हजार रुपए की बचत हो रही है। कैंसर, थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारियों में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाली 31 दवाओं जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। घरेलू जरूरतों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट 5% या फिर जीरो प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आए हैं। 28% जीएसटी ब्रैकेट में आने वाली 90% वस्तुएं 18% के ब्रैकेट में रखी गई है और 12% के दायरे में आने वाली 99% वस्तुओं को 5% रखा गया है। यह बहुत बड़ी राहत देशवासियों को दी गई है। जीएसटी के साथ ही मोदी सरकार ने आयकर की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख 75 कर दिया है।

इन दोनों सुधारो से ही देशवासियों को हर साल ढाई लाख करोड रुपए की बचत होगी।इस मौके पर उनके साथ भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व विधायक गोविंदराम, पूर्व विधायक लखविंदर राणा, भाजपा उपाध्यक्ष रशिम धर सूद, जिला अध्यक्ष रतन पाल, प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप सफेद अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जहां से 11 लोग लापता हुए वहां नहीं मिली फौरी राहत : जयराम ठाकुर

खतरनाक रास्तों से 05 किमी पैदल चलकर प्रभावित गांव डेजी पहुंचे जयराम ठाकुर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह लगने वाली जगह के दृश्य अब दिल दहलाते हैं आपदा राहत के कामों में बहुत तेजी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गरीव परिवार के तीनों सदस्य बीमार कमाने वाला कोई नहीं, समाज सेवी लोगो दुारा दी सहायता राशि चोर ले उड़े

गढ़शंकर। गांव डल्लेवाल में गरीब परिवार के तीनों बीमार सदस्यों और कमाने वाला कोई नहीं तो इलाज करवाने के लिए समाज सेवी लोगो दुारा दी सहायता के लिए दी राशि अज्ञात चोरों ने रात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाड़लाघाट में स्वीप टीम ने समझाया मतदान का महत्व

अर्की  : ज़िला निर्वाचन विभाग सोलन के सौजन्य से अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम द्वारा अर्की क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए विशेष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रिलेशनशिप ऑफिसर के 176 पदों के लिए इंटरव्यू 25 को- राजेश मैहता

 बिलासपुर  : जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षिका वेलफेयर मार्ट बिलासपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 176 पदों हेतू दिनांक 25 जनवरी 2024 को रक्षिका वेलफेयर मार्ट के...
Translate »
error: Content is protected !!