गढ़शंकर : पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा का निरंतर उजाड़ा करने, शिक्षा मंत्री द्वारा बैठक का समय देकर बैठक ना करने तथा अध्यापक मुलाजिम मांगों को मानने से आनाकानी करने के रोष स्वरूप संयुक्त अध्यापक मोर्चा ने पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाया है। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के नेता मुकेश गुजराती व सुखदेव डांसीवाल ने बयान जारी करते कहा की प्राइमरी शिक्षा तंत्र को खत्म करने तहत प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों का दाखिला सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में करने के जुबानी हुकम दिए जा रहे हैं। जिससे प्राइमरी में डायरेक्टोरेट्स के अलग अस्तित्व, तरक्कियां तथा नई भर्ती ऊपर बड़ा स्वालिया चिह्न लग गया है। इसी प्रकार मिडल स्कूलों में मौजूद 6 पदों में से पहले एसीटी और पीटीआई के पद खत्म कर दिए गए हैं और 228 पीटीआईज को जबरन बीपीईओ कार्यालयों में शिफ्ट कर दिया गया है और अब मिडल स्कूलों की पोस्टें सीनियर सेकेंडरी में शिफ्ट कर मिडल स्कूलों के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है। मुलाजिम नेताओं ने ऐलान किया कि सरकार की इन नीतियों के खिलाफ 17 मई को ब्लॉक तथा तहसील स्तरीय अर्थी फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके संदीप सिंह, जरनैल सिंह डघाम, मनजीत बंगा, जसविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जगदीप कुमार, विनय गढ़शंकर आदि हाजिर थे।