प्राचीन ठाकुर द्वारा पट्टी में संगीतमय श्री राम कथा 30 मार्च को आरंभ होगी : महंत पवन कुमार
संगीतमय श्री राम कथा श्री रितेश कृष्ण जी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 3 बजे से हरि इच्छा तक करेंगे : महंत पवन कुमार दास
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* जिला होशियारपुर के गांव पट्टी के प्राचीन ठाकुर द्वारा मे मौजूदा 1008 महंत पवन कुमार दास जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से संगीतमय श्री राम कथा 30 मार्च से 6अप्रैल तक करवाई जा रही है इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत पवन कुमार दास जी ने बताया के संगीतमय श्री राम कथा श्री राम नवमी पर्व को समर्पित करवाई जा रही है जिस में कथा व्यास रितेश कृष्ण जी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोजाना साय 3 बजे से हरि इच्छा तक कथा करेंगे।उन्होंने बताया के इस कार्यक्रम में संत महापुरुष भी शामिल होकर संगतों को आशीर्वाद देंगे और उन्होंने समूह संगतों को निवेदन किया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करे और श्री राम कथा का अमृत रूपी गुणगान श्रवण करे और 6 अप्रैल को संगतों को भंडारा निरंतर वितरण होगा