गढ़शंकर, 6 अगस्त : गांव फतेहपुर खुर्द की पंचायत द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक नहर किनारे 500 मीटर कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल जी को एक ज्ञापन सौंपा। गांव वासियों ने बताया कि गांव में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आसपास के गांवों रायपुर गुजरां, कितना, जीवन पर गुजरां, ऐमा मुगलां व अन्य पास के गांवों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। गढ़शंकर से आदमपुर तक बिस्त दोआब नहर के साथ-साथ तो एक और पक्की सड़क है, पर पैदल स्कूल आने में बच्चे नहर की निचली पटरी का प्रयोग करते हैं जो फतेहपुर खुर्द स्कूल से जीवनपुर गुज्जरां गुजरां साईफन तक करीब 500 मीटर रास्ता कच्चा है। छोटे बच्चे ट्रैफिक नियमों से अनजान होते हैं और यह पटरी विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित भी है। सुबह स्कूल शुरू होने के समय और छुट्टी के समय पर बच्चों का यातायात ज्यादा होता है। बरसात के दिनों में इस पटरी ऊपर चलने में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की सुरक्षा व आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर उन्होंने गांव फतेहपुर खुर्द से लेकर जीवन पर गुजरां के साईफन तक नहर की निचली पटरी पर 500 मीटर कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए ग्रांट जारी करने की मांग की। इस संबंधी स्थानीय विधायक व डिप्टी स्पीकर विधानसभा पंजाब स. जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने भी संत सीचेवाल से इस मांग को पूरा करने के लिए सिफारिश की है। इस अवसर पर गांव फतेहपुर खुर्द की पंचायत सदस्यों में सरपंच सीमा रानी, पंच अनीता रानी, पंच संदीप सिंह औजला, तेजा सिंह नंबरदार, पंच अजमेर सिंह, दविंदर सिंह, बलजीत सिंह आदि शामिल थे। इस मौके सीचेवाल जी ने गांव वासियों के कच्चे रास्ते के निर्माण के लिए ग्रांट जारी करने का आश्वासन दिया।