फर्राटा दौड़ में मोहित और स्नेहा तो डेढ़ किलोमीटर के मुकाबले में अमित और सलीमा ने पाया सोना 

by
एएम नाथ। चम्बा :   हिमाचल प्रदेश कीे शिवभूमि चंबा के नाम पर स्थित चंबा कॉलेज में शुक्रवार को 56वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। पुलिस ग्राउंड बारगा में दो दिन तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज पहले दिन के मुकाबलों में फर्राटा दौड़ में पुरुष वर्ग में मोहित ने, महिला वर्ग में स्नेहा ने गोल्ड मैडल हासिल किया। डेढ़ किलोमीटर की दौड़ में अमित और सलीमा अव्वल रहे। वहीं इसके अलावा भी कई खेल गतिविधियां काफी रोचक रहीं। आज के समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शिरकत की।
खेल प्रतिस्पर्धा शुरू होने के औपचारिक समारोह में सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विद्यासागर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों में खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य स्थान रहा है। शिक्षा के साथ-साथ हमारे विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और उसी का नमूना आज यहां देखने को मिलेगा। आज इस शुभ अवसर पर एसपी साहब का बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होना हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है। इसके बाद मुख्य अतिथि अभिषेक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे शिक्षा का महत्व है, वैसे ही खेलों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारे जीवन में अनुशासन और सहनशीलता आती है। खेल व्यक्ति के जीवन निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इस तरह रहे पहले दिन के मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले दिन आज पुरुष वर्ग  में 1500 मीटर में अमित कुमार ने गोल्ड, पंकज कुमार ने सिल्वर और नर सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। महिला वर्ग में सलीमा ने गोल्ड, किरण ने सिल्वर और प्रिया ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। 400 मीटर के पुरुष वर्ग के मुकाबले में अमित कुमार ने गोल्ड, पंकज कुमार ने सिल्वर और मनीष कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। महिला वर्ग में सलीमा ने गोल्ड, बिंदिया सिल्वर और चुना ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।
100 मीटर पुरुष वर्ग में मोहित ने गोल्ड, शुभम ने सिल्वर और दक्ष ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। महिला वर्ग में स्नेहा ने गोल्ड, राधिका ने सिल्वर और सलीमा ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में शॉटपुट में महिला वर्ग में मोनिका ने गोल्ड, रीना सिल्वर एवं हिमानी ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया तो पुरुष वर्ग में हिमांशु गोल्ड, प्रशांत सिल्वर और नीरज ब्रॉन्ज मैडल के विजेता रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गल चुकी 5 दिन पुरानी लाश -शव के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा : युवती के मां-बाप के इंतजार में परिजन

एएम नाथ।  सिरमौर :  पांवटा में यमुना नदी में डूबी युवती के शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया था। लेकिन पुलिस ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान की मौत : अभी तक पत्नी-बच्चों को खबर नहीं

जयपुर  : राजस्थान में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए। शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव : चंबा के भटियात में 4 स्कूल 48 घंटे के लिए बंद

बैजनाथ । हिमाचल के चंबा स्थित भटियात के सरकारी स्कूल में दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाडी में 10वीं और 11वीं की 2 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर से छूटः उप-मुख्यमंत्री अग्निहोत्री

एएम नाथ। शिमला : राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूदा सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर (स्पेशल रोड टैक्स) से छूट प्रदान की है। हिमाचल में प्रवेश...
Translate »
error: Content is protected !!