ऊना :
हिमाचल प्रदेश के ऊना में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को रिजनल अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की मशीन को लेकर सीएमओ के कमरे के बाहर धरना दिया। धरने का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी और जिला सचिव अनिल मनकोटिया ने कहा कि जल्द अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन सुविधा को जल्द शुरू न किया गया तो अनशन शुरु किया जाएगा।
2019 से अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की मशीन बंद पड़ी होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में 1050 रुपए में सीटी स्कैन हो जाता था। मरीजों को बाहर प्राइवेट केंद्रों पर जाकर महंगे दामों पर टेस्ट करवाना पड़ रहा है। इस दौरान राज ठाकुर, अजय भारती, पंकज, संदीप एवं विजय विशेष रुप से मौजूद थे।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी मंजू बहल : उच्चाधिकारियों से रेडियोलॉजिस्ट यहां भेजने के लिए पत्र लिख दिया गया है। जैसे ही रेडियोलाजिस्ट आएगा यह समस्या का समाधान हो जाएगा।
रिजनल अस्पताल ऊना में आप का धरना : बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन/सीटी स्कैन मशीन को लेकर
Jun 13, 2022