गढ़शंकर, 22 अगस्त : गढ़शंकर के गोलीयां गांव के पास खेतों में बकरियां चरा रहे दो व्यक्तियों व दो बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों मृतक बड़ेसरों गांव के बताये जा रहे हैं, हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि सावदीन उर्फ माटू पुत्र गुरमत अली उम्र 38 वर्ष और शरीफ मोहम्मद पुत्र अल्लाह बख्श उम्र 75 वर्ष बड़ेसर निवासी बकरीयां चराने का काम करते हैं और बुधवार को वे रोजाना की तरह बकरियां चरा रहे थे, जब वे गोलीयां गांव के पास बकरियां चरा रहे थे तो करंट लगने से दोनों की मौत हो गई और थे और करंट की चपेट में आने से दो बकरियों की भी मौत हो गयी।लोगों ने बताया कि आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसी ने अपने खेतों में लोहे के तार से विद्युतीकरण किया था जिसके कारण यह घटना घटी। इस संबंध में एडिशनल एसएचओ गढ़शंकर हरीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस गांव गई थी लेकिन मृतक के परिजनों का कहना था कि वे कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते।