बजट 2025 में क्या क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा जानिए

by

नई दिल्ली : संसद में बजट पेश हो चुका है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान कर चुकी हैं। संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश होगा। साथ ही सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है।
मोबाइल, कैमरा सस्ता हो जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट है। ये बजट पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के 12 महीनों के लिए होगा। बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? यहां आपको उन प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्ट बता रहे है जो बजट 2025 में महंगी या सस्ती हो गई हैं।

बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे सस्ते?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।

बजट में क्या हुआ सस्ता

– इलैक्ट्रॉनिक्स

– दवाइयां

– 36 जीवनरक्षक दवाएं
– कैंसर की दवाएं

– इलेक्ट्रिक गाड़ी

– मोबाइल फोन

– मोबाइल बैटरी

– फिश पेस्ट

-लेदर गुड्स

– LED टीवी

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा

फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले

फैबरिक (Knitted Fabrics)

दवाएं होगी सस्ती

सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है। इससे कैंसर की दवाएं शामिल है। कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।
कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती

सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा सस्ता

वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की घोषणा की है। खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।

ईवी बैटरियां होंगी सस्ती

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़े 35 और वस्तुओं को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन बैटरियों के लिए भी 28 वस्तुओं को छूट की सूची में जोड़ा गया है। इसका फायदा ईवी और मोबाइल बैटरियों की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है।
प्रोडक्ट होंगे सस्ते

सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 महत्वपूर्ण खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है। इससे बैटरी और खनिज आधारित प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी।

लेदर गुड्स पर हटाई

सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है।

फिश पेस्ट

फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। ये मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर लागू होगा।

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर

2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बजट से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस बार बजट में सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता बलवीर सिंह ने सुन्नी में हाइड्रो प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर केंद्र सरकार का किया आभार व्यक्त : कार्यालयों व संस्थानों को बंद करके प्रदेश की जनता के साथ किया कुठाराघात

चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बलवीर सिंह ने सुन्नी में हाइड्रो प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री...
दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी पाबंदी को जारी रखने की सिफारिश की |

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सिफारिश की है कि ब्रिटेन से भारत में आने वाली उड़ानों के अस्थायी निलंबन को 7 जनवरी (गुरुवार), 2021 तक और बढ़ाया जाए। यह सिफारिश स्वास्थ्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भड़के केंद्रीय मंत्री -भाजपा आई तो मुश्किल होगी : पुलिस ध्यान रखे कि सत्ता बदलती रहती

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के दो करीबी सहयोगियों को अरेस्ट करने पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। बिट्टू ने भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमारी...
article-image
पंजाब

कोविड-19 : लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: अपनीत रियात

अस्पतालों में कोविड इलाज संबंधी उपलब्ध बैडों की जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर 82187-65895 पर किया जा सकता है संपर्क आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडेसिवर, टोसीलिजूमाब या आर.टी- पी.सी.आर की ओवर चार्जिंग, कालाबाजारी या जमाखोरी...
Translate »
error: Content is protected !!