बद्दी में गरजे भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सुशील कदशोली : युवाओं से किया ‘विकसित भारत’ के लिए मतदान का

by

बद्दी, 25 जनवरी (तारा) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को औद्योगिक नगरी बद्दी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा एक भव्य प्रेस वार्ता और युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती में युवा शक्ति की अनिवार्य भूमिका को रेखांकित करना था।

​भाजयुमो मीडिया सह-प्रभारी निशांत ठाकुर द्वारा आयोजित इस प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सुशील कदशोली रहे। उन्होंने प्रदेश के नव-मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान को केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा कर्तव्य बताया।

​ कदशोली ने अपने संबोधन में कहा कि “लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ युवाओं की सक्रिय भागीदारी है। आज का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन का सारथी है।” उन्होंने युवाओं को मतदान की अनिवार्य शपथ दिलाते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी के कंधों पर है।

​प्रेस वार्ता के दौरान एक विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से युवाओं की वैचारिक स्पष्टता पर चर्चा की गई:
​सशक्त युवा: ‘स्किल इंडिया’ और ‘मुद्रा योजना’ ने कैसे बद्दी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्वरोजगार के द्वार खोले।
​डिजिटल सशक्तिकरण: वैश्विक डिजिटल लेनदेन में भारत की 46% हिस्सेदारी और युवाओं का योगदान।

​कदशोली ने जोर देकर कहा कि क्यों आगामी समय में भी भाजपा का नेतृत्व अनिवार्य है:
​ बद्दी-नालागढ़ को ‘फार्मा हब’ और ‘बल्क ड्रग पार्क’ जैसी वैश्विक सौगातें।
​शिक्षा में नवाचार: नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से कौशल विकास।
​ :डीबीटी के जरिए भ्रष्टाचार मुक्त सीधे लाभ का हस्तांतरण।
​सांस्कृतिक राष्ट्रवाद: राम मंदिर और धारा 370 जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से युवा स्वाभिमान।
​मीडिया सह-प्रभारी निशांत ठाकुर का संदेश
​कार्यक्रम के आयोजक निशांत ठाकुर ने कहा, “बद्दी की युवा शक्ति इस बार इतिहास रचने के लिए तैयार है। मोदी जी ने युवाओं को जो सम्मान दिया है, उसका ऋण हम राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करके चुकाएंगे।” उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी भ्रमजाल को तोड़ने की अपील की।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समाजसेवी संस्थाओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष धीमान, नितेश ठाकुर, लाडी बग्गुवाला, परवीन ठाकुर, और वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही कपिल ठाकुर, रमेश ठाकुर, और निर्मल शर्मा ने भी शिरकत की।
​समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय ‘ब्रदर्स ग्रुप पी जी आई लंगर सेवा’ से जीवन चौहान और उनकी टीम तथा ‘ब्राइट फ्यूचर एकेडमी’ की टीम ने भी भाग लिया।

अंत में सुशील कदशोली ने अपील की कि 25 जनवरी का यह संकल्प 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण का आधार बनना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि “आपका एक वोट केवल एक प्रतिनिधि नहीं चुनता, बल्कि यह तय करता है कि आने वाली पीढ़ियों का भारत कैसा होगा।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉ. जितेंद्र सिंह 24 फरवरी को खैरी में समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता 

एएम नाथ। चंबा, 22 फरवरी :   केंद्रीय राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान व प्रौद्योगिकी  डॉ. जितेंद्र सिंह 24 फरवरी को उप मंडल डलहौजी के खैरी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बैंको ने तीसरी तिमाही के दौरान बांटे 1812.67 करोड़ के ऋण : ऋण अनुपात सुधारने हेतु बैंक व सरकारी विभाग करें प्रयास

ऊना: 1 मार्च : जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। उपायुक्त राघव शर्मा ने तीसरी तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

26 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव : एसडीएम गुरसिमर सिंह

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजन की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित नूरपुर,24 जुलाई। एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी के संधोल क्षेत्र में हुआ सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम : ग्राम पंचायत सोहर में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने गिनाईं सरकार की सवा साल की उपलब्धियां, सुनीं जन समस्याएं

एएम नाथ। संधोल,मंडी, 24 फरवरी। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण के लिए काम कर रही...
Translate »
error: Content is protected !!