ऊना : आंचलिक पशु अस्पताल बरनोह में 6 मई को निशुल्क एंटी रैबीज़ वैक्सीनेशन तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश भट्टी ने बताया कि कैंप का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा, जिसमें पालतू कुत्तों के साथ-साथ आवारा कुत्तों का भी टीकाकरण किया जाएगा। आवारा कुत्तों के लिए काम करने वाली कुछ एनजीओ इन्हें कैंप में लेकर आएंगी, जहां पर इनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
डॉ. भट्टी ने कहा कि कैंप में कुत्तों को कीड़े मारने की दवा भी प्रदान की जाएगी तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराई जा सकेगी। कैंप में स्पेशलिस्ट पशु चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जो कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।