रोहित जसवाल । टाहलीवाल : टाहलीवाल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इनके दो साथी घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब मेहतपुर में दोस्त मयंक का जन्मदिन मनाने या उसके बाद चार दोस्त कार में टाहलीवाल की ओर जा रहे थे।
जब इनकी गाड़ी टाहलीवाल जियो पंप के पास पहुंची तो एक ट्रक के साथ इसकी टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन (22) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी अजौली, तरनजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी पूना, अभिमन्यु कौशल पुत्र नरेश कुमार निवासी देंहला मयंक का जन्मदिन मनाने एक गाड़ी में मैहतपुर से कार में सवार होकर गए। इस दौरान संतोषगढ़ के वीरभद्र चौक पर लुधियाना की एक महिला ने इनसे लिफ्ट ली और वह भी कार में बैठ गईं।
रात करीब 12 बजे जब इनकी कार जियो पेट्रोल पंप टाहलीवाल के पास पहुंची तो पेट्रोल पंप से अचानक निकले एक ट्रक से इनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में सभी सवार घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां उपचार के दौरान मयंक, तरणजीत सिंह और लुधियाना निवासी किरन देवी ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दो का उपचार जारी है।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक जतिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिला के गांव टाहलीवाल में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
उप-मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
