गढ़शंकर । पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने बल साऊपुरिया के खूनदान व समाज सेवा को समर्पित गीत आयो खूनदान करिए का पोस्टर जारी करते हुए गायक बल साऊपुरिया को बधाई दी और कहा कि यह गीत सामाजिक कार्यकर्ताओं और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करेगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अच्छे गीत ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं और यह मसाज सेवा गायक बल साऊपुरिया के हिस्से आई हैं । उन्होंने ने इस गीत को जन जन तक पहुचाने के लिए यारूकर कंपनी के गीतकार मिस्त्री राकेश सोहल ,गुरप्रीत सिंह मिंटू, संजय शर्मा, राम चोपड़ा भूपिंदर सिंह राणा, चरनजीत सिंह चन्नी, हरपाल पाली, सुरजीत रंधावा द्वारा काहनपुर खोही, संदीप शर्मा, सुनील राणा, फुम्मन सिंह, सुख रंधावा, राजवीर राणा को उनके बहुमूल्य योगदान पाने की सराहना की।