बंगा : जिला नवांशहर के थाना बंगा सदर के गांव सल्ल कलां में 25 मई को दिन दिहाड़े घर से बुला कर गोली चलाने के मामले में मृतक की बहन को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार बहन परिवार की सारी जमीन अपने पास रखना चाहती थी और किराये के कातिलों की मदद से उसके भाई की हत्या करवाई गई।
25 मई को कथित आरोपी अमरजीत सिंह को मोटर साइकिल पर बिठा कर अपने साथ ले गया था तथा गांव से कुछ दूर ले जाकर उसे गोली मारी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आरोपी भी नजर आए हैं। जिसकी पुलिस जांच में जुटी है। परंतु पुलिस को इस मामले में अमरजीत की बहन मनदीप कौर पर भी शक था। वह कातिलों की संपर्क में थी। उसने फिरौती देकर जमीन के लिए अपने भाई का कत्ल करवा दिया। डीएसपी हरजीत सिंह ने मृतक की आरोपी बहन की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की है।
गांव सल्ल कलां निवासी अमरजीत सिंह (35 वर्षीय) बुधवार को अपने घर पर मौजूद था कि मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आए तथा दरवाजा खटखटाया। जिसे उसकी 12 वर्षीय बेटी ने खोला। नौजवानों ने अमरजीत की लडक़ी को बताया कि कैले ने उसको बुलाया है। इसके बाद अमरजीत घर से बाहर निकला तथा उसको बाइक पर लेकर वह व्यक्ति वहां से चले गए। जिसके बाद श्मशानघाट के पास उसका शव मिला।
बहन ने भाई की करवाई हत्या : जमीन हड़पने के लालच में गई जेल
Jun 01, 2022