बाढ़ में फंसे 2500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया: DC कोमल मित्तल ने मुकेरियां व टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

by

ड्रेनेज विभाग को धुस्सी बांध की विशेष निगरानी के दिए निर्देश,  रैड क्रास सोसायटी प्रभावित लोगों तक पहुंचा रही राशन सामग्री
होशियारपुर, 16 अगस्त:  डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज मुकेरियां के टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों हलेड़, मोटला, बेला सरियाना, कोलियां का दौरे के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 2500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि एन.डी.आर.एफ व एस.डी.आर.एफ टीमों की मदद से आज भी बचाव कार्य जारी हैं व लोगों को जल भराव वाले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई है। उन्होंने गांव वासियों को गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों व प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंपों में शिफ्ट होने की अपील की। इससे पहले उन्होंने टांडा के बाढ़ प्रभावित गांवों पोसी बेट, रामपुर व अन्य गांवों का भी दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों के साथ लगते धुस्सी बांध की विशेष निगरानी करें और जहां जरुरत हो वहां किनारों को दुरु स्त करवाने के साथ-साथ उचित स्थानों को जल्दी रिपेयर करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बरसातों के दौरान दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व पशु पालन विभाग खास तौर पर चौकन्ना है और अन्य विभागों की तरह इन दोनों विभागों की टीमें भी 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार राहत कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग की ओर से भी पशुओं के लिए चारे का उचित प्रबंध किया जा रहे हैं।
कोमल मित्तल ने बताया कि आई.ए.एस अधिकारी दिव्या. पी के नेतृत्व में रैड क्रास सोसायटी राहत कैंपों व बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद पहुंचा रही हैं। रैड क्रास की ओर से प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर स्थिति पर पैनी निगाह है और लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सीओपीडी घातक रोग, समय पर उपचार की आवश्यकता : डॉ तीरथ सिंह

रोहित भदसाली।  होशियारपुर, 27 नवंबर: क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) पर जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फेफड़ों से संबंधित...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ओक ओवर में परिवार के साथ मनाई दिवाली

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर में अपने परिवार के साथ विधिवत पूर्जा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख शांति की कामना...
article-image
पंजाब

महिला कांस्टेबल के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एएसआई गिरफ्तार : यौन उत्पीड़न, धमकी देने और पद के दुरुपयोग के आरोप में केस दर्ज

खन्ना। महिला कांस्टेबल के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एएसआई मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एएसआई महिला कांस्टेबल को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उसे...
article-image
पंजाब

डा. रवजोत ने माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी व माता ज्वाला देवी जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को किया रवाना

मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क करवाए जा रहे हैं अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शन होशियारपुर, 20 दिसंबर: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर...
Translate »
error: Content is protected !!