बाढ़ में फंसे 2500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया: DC कोमल मित्तल ने मुकेरियां व टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

by

ड्रेनेज विभाग को धुस्सी बांध की विशेष निगरानी के दिए निर्देश,  रैड क्रास सोसायटी प्रभावित लोगों तक पहुंचा रही राशन सामग्री
होशियारपुर, 16 अगस्त:  डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज मुकेरियां के टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों हलेड़, मोटला, बेला सरियाना, कोलियां का दौरे के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 2500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि एन.डी.आर.एफ व एस.डी.आर.एफ टीमों की मदद से आज भी बचाव कार्य जारी हैं व लोगों को जल भराव वाले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई है। उन्होंने गांव वासियों को गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों व प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंपों में शिफ्ट होने की अपील की। इससे पहले उन्होंने टांडा के बाढ़ प्रभावित गांवों पोसी बेट, रामपुर व अन्य गांवों का भी दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों के साथ लगते धुस्सी बांध की विशेष निगरानी करें और जहां जरुरत हो वहां किनारों को दुरु स्त करवाने के साथ-साथ उचित स्थानों को जल्दी रिपेयर करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बरसातों के दौरान दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व पशु पालन विभाग खास तौर पर चौकन्ना है और अन्य विभागों की तरह इन दोनों विभागों की टीमें भी 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार राहत कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग की ओर से भी पशुओं के लिए चारे का उचित प्रबंध किया जा रहे हैं।
कोमल मित्तल ने बताया कि आई.ए.एस अधिकारी दिव्या. पी के नेतृत्व में रैड क्रास सोसायटी राहत कैंपों व बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद पहुंचा रही हैं। रैड क्रास की ओर से प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर स्थिति पर पैनी निगाह है और लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ के नए डीजीपी होंगे आईपीएस सुरेंद्र सिंह यादव

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन जल्द रीलिव होने है और उनकी जगह अगले चंडीगढ़ के डीजीपी आईपीएस सुरेंद्र सिंह यादव होंगे। आईपीएस यादव से पहले 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुप कुमार...
article-image
पंजाब

नयी शिक्षा नीति खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डीटीएफ का जत्था दिल्ली के लिए रवाना 

गढ़शंकर, 3 फरवरी: नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी-2020) के खिलाफ जंतर मंतर, नई दिल्ली में कुल हिंद शिक्षा अधिकार मंच द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डीटीएफ के राज्य...
article-image
पंजाब

शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  खटकड़ कलां/बंगा, 23 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और...
article-image
पंजाब

पंजाब के राज्यपाल करेंगे सीमावर्ती क्षेत्रों का छठा दौरा : एजेंडे में ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) के साथ बातचीत भी शामिल

चंडीगढ़  :  पंजाब के  राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, 20 फरवरी से 23 फरवरी तक एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों के महत्वपूर्ण दौरे पर जाने वाले हैं। यह छठी बार होगा जब वह पिछले ढाई...
Translate »
error: Content is protected !!