होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : यूथ सिटीजन कौंसिल की तरफ से जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर भारत को जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय संविधान के अनुसार अपने अधिकार तथा जिम्मेवारी को निभाते हुए देश की उन्नति व तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अन्य के अलावा मोहित संधू, डा. राज कुमार सैनी, मनोज शर्मा, बबलू सिंह, जसवीर सिंह, करनैल सिंह, डा. वशिष्ट कुमार कौंसिल कार्यकर्ता उपस्थित थे