बिक्रम मजीठिया ने हरप्रीत का ड्रग्स लेते वीडियो किया सार्वजनिक : अमृतपाल अपने भाई से नशा क्यों नहीं छुड़वा पाया

by
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह का ड्रग्स लेते हुए वीडियो सार्वजनिक किया।  जिसमें हरप्रीत सिंह अपने के साथी के साथ कार में बैठ कर चिट्टा (स्मैक) पी रहा है।
मजीठिया ने सवाल किया कि अमृतपाल नशा छुड़ाने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे अगर वह दूसरों का नशा छुड़वा रहे थे तो अपने भाई से नशा कैसे नहीं छुड़वा पाया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी आरोप लगाए कि वह अमृतपाल के समर्थक जतिंदर सिंह भंगू के साथ स्टेज सांझा कर रहे हैं। भंगू वह व्यक्ति है जो अमृतपाल द्वारा आत्मसमर्पण करने के मौके पर मौजूद था।
पहले मजीठिया ने ऑडियो किया था जारी
बता दें कि इससे पहले मजीठिया ने अमृतपाल का एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें वह कह रहे थे कि वह गैंगस्टर व कोलकता में एनकाउंटर किए गए जयपाल भुल्लर के लूट में हिस्सेदार थे। जिस पर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा था कि यह उसके बेटे की आवाज नहीं। यह एआई तकनीक से बनाई गई है। जिसके जवाब में मजीठिया ने वह वीडियो भी सार्वजनिक किया जिसमें अमृतपाल का भाई हरप्रीत नशा करता दिखाई पड़ रहा है। हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। जिसे लेकर तरसेम सिंह ने कहा था कि उसका बेटे को गलत फंसाया गया है।
सीएम भगवंत मान पर भी लगाया ये आरोप
अकाली नेता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर अमृतपाल के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अमृतपाल पर एनएसए लगाकर डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। जिसके कारण उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच नहीं हो पा रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अमृतपाल के समर्थक जतिंदर सिंह भंगू को अपने स्टेज पर बैठाते हैं।
बता दें कि 23 अप्रैल को रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मीट के दौरान मंडी बोर्ड के चीफ इंजीनियर जतिंदर सिंह भंगू मुख्यमंत्री के साथ स्टेज सांझा किया था। मजीठिया ने कहा यह वहीं, भंगू है जिसने कहा था कि उसने 50 लोगों को मारा, 4 बाकी रह गए हैं। उसे हथियार चलाना भी आता है। उन्होंने कहा का विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने 32 बमों का जिक्र किया तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया। जबकि भंगू खुद स्वीकार कर रहा हैं कि उसने 50 लोगों को मारा है। यही नहीं 23 अप्रैल को अमृतपाल ने मोगा के रोडे गांव में आत्मसमर्पण किया था तब भी भंगू वहां पर मौजूद थे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली बैठक, संगठन को किया चुस्त : हिमाचल में जीतेगे चार की चार लोक सभा सीटें : बिंदल

जेसी शर्मा ने ली भाजपा की सदस्यता , नड्डा ने पहनाया पटका एएम नाथ। शिमला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। यह...
article-image
Uncategorized , पंजाब

मादक पदार्थ-हवाला गिरोह का भंडाफोड़: 5 गिरफ्तार

चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने मादक पदार्थ हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और 46 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की...
article-image
पंजाब

चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसपी तुषार गुप्ता की हिदायतों पर थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर इकबाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी...
Translate »
error: Content is protected !!