गढ़शंकर – अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजाब पावर कारपोरेशन गढ़शंकर कार्यलय के पीछे बने कमरों के ताले तोड़कर तीनकि लाख अठारह हजार रुपये का सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। गढ़शंकर पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार रविंदर सिंह जेई पीएसपीसीएल सब डीविजन गढ़शंकर ने पुलिस को दिए बयान कि उसने 12 फरवरी को उन्होंने देखा कि 66 केवी कार्यलय के पीछे बने क्वाटरों के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखा बिजली का सामान ग़ायब था। उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत तीन लाख अठारह हजार रुपये है। उन्होंने पुलिस से विभाग का सामान ढूढने की गुहार लगाई थी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। गढ़शंकर पुलिस ने जेई रविंदर सिंह की दरख्वास्त पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।